🔳 स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत आयुष्मान कान्वेंट विद्यालय में हुआ कार्यक्रम
🔳 विद्यालय में लगे शिविर में की गई विद्यार्थियों के स्वास्थ्य की जांच
🔳 साफ सफाई का विशेष ध्यान रखने का किया गया आह्वान
[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट]]]]]

स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत आयुष्मान कान्वेंट विद्यालय गरमपानी में लगे स्वास्थ्य शिविर में विद्यार्थियों के स्वास्थ्य की जांच की गई। आयुर्वैदिक चिकित्सालय बर्धो से पहुंची टीम ने विद्यार्थियों को योग के जरिए स्वस्थ रहने के तौर तरीके बताए। साफ सफाई का विशेष ध्यान रखने की अपील भी की गई।
शनिवार को विद्यालय सभागार में स्वच्छता पखवाड़े के तहत स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम हुआ। विद्यालय परिसर में लगे स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ डा. शोभा पांडे ने किया। डा. शोभा पांडे ने बताया की भागदौड़ भरी जिंदगी में स्वस्थ रहना सबसे बड़ी चुनौती है। विभिन्न योग विधाएं बताकर स्वस्थ रहने के तरीके बताए। बताया की योग से एकाग्रता विकसित होती है जिसका लाभ शैक्षणिक कार्य में मिलता है। विद्यार्थियों को दिनचर्या व ऋतुचर्या के संबंध में भी विस्तार से जानकारी दी गई। आर्युविद्या व योगकक्षा भी कराई गई। स्वास्थ्य शिविर में नौनिहालों की स्वास्थ्य की जांच कर सफाई का विशेष ध्यान रखने की अपील की गई। बताया की साफ सफाई से ही तमाम संक्रामक बिमारियों को मात दी जा सकती है। इससे पूर्व विद्यालय प्रबंधक मुकेश त्रिपाठी ने स्वास्थ्य कर्मियों का स्वागत किया। इस दौरान फार्मासिस्ट रेखा, प्रधानाचार्य मीनू त्रिपाठी, संतोष कुमार, सरिता मेहरा, सरिता तिवारी, निशा, सपना, गीता, मनीषा, नीलम, हेमा, प्रिती, लतिका बिष्ट, आरती कपिल आदि मौजूद रहे।