एसडीएम ने आठ सदस्ययी टीम का किया गठन

गरमपानी : गांव में संक्रमण की रोकथाम के साथ ही होम आइसोलेशन में रहने वाले संक्रमित की निगरानी के लिए अब प्रशासन ने आठ सदस्ययी समिति का गठन कर दिया है। नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ समिति की संस्तुति पर कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी।
उपजिलाधिकारी कोश्या कुटोली विनोद कुमार अपनी टीम के साथ गांवो में बढ़ते संक्रमण की रोकथाम को गंभीरता से जुटे है। होम आइसोलेशन में रहने वाले कोरोना संक्रमितो की निगरानी भी बडा़ दी गई है। बकायदा समिति का गठन कर गांव के ग्राम प्रधान को अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई है जबकि महिला मंगल दल व युवक मंगल दल को समिति में सदस्य के रूप में जगह दी गई है। वन पंचायत सरपंच, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, ग्राम प्रहरी, एनएसएस व ग्राम स्तरीय स्वयंसेवी संगठनों के प्रतिनिधियों को सदस्य की जिम्मेदारी सौंपी गई है। समिति नियमों का सख्ती से पालन कराऐगी। होम आइसोलेशन में रहने वाले संक्रमित यदि नियमों का उल्लंघन करेंगे तो इसके लिए समिति उप जिला अधिकारी को कार्रवाई के लिए संस्तुति करेगी। उप जिलाधिकारी ने समिति के सदस्यों को आइसोलेट संक्रमित के नियमों के पालन के साथ ही नियमों के उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की संस्तुति के आदेश जारी किए हैं।