🔳 52वीं पुण्यतिथि पर हुए विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान
🔳 सुंदरकांड पाठ के बाद किया गया प्रसाद वितरण
🔳 देश विदेश से मंदिर पहुंचे हजारों श्रद्धालु
🔳 बाबा नीम करौरी के जयकारों से गुंजायमान हुआ कैंची धाम
[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट]]]]]]
अल्मोड़ा हल्द्वानी हाइवे पर स्थित सुप्रसिद्ध कैंची धाम में नीम करौरी बाबा की पुण्यतिथि पर विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान हुए। सुंदरकांड पाठ के बाद प्रसाद वितरण किया गया। बाबा नीम करौरी के जयकारों से समूचा माहौल गुंजायमान हो उठा। सुबह से ही मंदिर में आस्था का सैलाब उमड़ा।
मंगलवार को अनंत चतुर्दशी पर कैंची धाम स्थित मंदिर परिसर में बाबा नीम करौली की 52वीं पुण्यतिथि श्रद्धापूर्वक मनाई गई। सुबह से ही देश विदेश से बाबा भक्त मंदिर पहुंचना शुरु हो गए। दिन चढ़ने के साथ ही श्रदालुओं की संख्या हजारों में पहुंच गई। सुंदरकांड पाठ, पूजन, अभिषेक व हवन के बाद प्रसाद वितरण किया गया। सुख, शांति व समृद्धि को विशेष प्रार्थना की गई। बाबा भक्तों ने हनुमान चालीसा का पाठ कर भजन कीर्तन किए। बाबा के जयकारों से समूचा माहौल गुंजायमान हो उठा। बाबा भक्तों ने परिवार सहित कतारबद्ध होकर बाबा के दर पर मत्था टेका। मंदिर समिति प्रबंधक प्रदीप साह भय्यू, शैलेश साह, एमपी सिंह समेत समिति सदस्य दिनभर व्यवस्था बनाने में जुटे रहे।