🔳 11केवी की लाइन में पेड़ गिरने से खड़ी हुई समस्या
🔳 मोबाइल बने खिलौने, विद्युत संचालित उपकरण बने शोपीस
🔳 घंटों मशक्कत के बाद सुचारु की जा सकी आपूर्ति
🔳 व्यवस्था सुचारु होने के बाद उपभोक्ताओं ने ली राहत की सांस
[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट]]]]]

रानीखेत खैरना स्टेट हाईवे से सटे एक दर्जन से भी अधिक गांव में घंटो विद्युत आपूर्ति ठप होने से गांवों के बाशिंदों को तमाम दिक्कतों का सामना करना पड़ा। विद्युत संचालित उपकरण शोपीस बन गए जबकि विद्यार्थियों की पढ़ाई भी प्रभावित हुई। बचोडी क्षेत्र में विद्युत लाइन पर पेड़ धराशाई होने से 28 घंटे आपूर्ति प्रभावित होने के बाद बामुश्किल व्यवस्था सुचारु हुई।
लगातार हुई बारिश से एक ओर जहां ग्रामीण क्षेत्रों में जनजीवन प्रभावित रहा वहीं दूसरी ओर समीपवर्ती ताड़ीखेत ब्लॉक के खुशालकोट, बोहरागांव, नौडा, मलौना, छाती, भुजान, मल्ला व तल्ला पातली, बेलसारी, कमान, चापड़, बचोडी, गढ़वाली समेत तमाम गांव में विद्युत आपूर्ति ठप हो गई। । बचोडी क्षेत्र में 11 केवी की लाइन पर पेड़ गिरने से व्यवस्था पटरी से उतर गई। विद्यार्थियों की पढ़ाई प्रभावित हो गई वहीं विद्युत संचालित उपकरण व मोबाइल खिलौने बन गए। बीते शुक्रवार शाम चार बजे के आसपास ठप हुई आपूर्ति को शनिवार दोपहर तक भी दुरुस्त न कर पाने पर ग्रामीणों ने नाराजगी जताई। आनंद नेगी, जीवन नेगी, महेंद्र नेगी, भुवन राणा, महेंद्र राणा, बालम सिंह, राजेंद्र नेगी, राजेंद्र सिंह आदि ने विभागीय अधिकारियों की प्रणाली पर सवाल उठाए। सूचना पर विद्युत विभाग की टीम मौके की ओर रवाना हुई। घंटों कड़ी मशक्कत के बाद लाइन पर गिरे पेड़ को हटाया गया। लाइन को दुरुस्त करने का कार्य शुरु किया। शाम तकरीबन छह बजे के आसपास विद्युत आपूर्ति बहाल हो सकी। विद्युत विभाग के एसडीओ आयुष चौहान के अनुसार बारिश रुकने के बाद से ही आपूर्ति सुचारु करने के प्रयास शुरु कर दिए गए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *