🔳 गमगीन माहौल में कुंजगढ़ व कोसी नदी के संगम पर हुई अंत्येष्टि
🔳 चहेते को अंतिम विदाई देने पहुंचे सैकड़ों व्यापारी
🔳 स्वजनों की चित्कार से हर किसी की आंखें हुईं नम
🔳 सप्ताहभर पूर्व हुई दुर्घटना के बाद उपचार के दौरान हुई मौत
[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट]]]]

पातली बाजार के युवा व्यवसायी के निधन की खबर जिस किसी ने सुनी वह मृतक के घर पहुंच गया। कोसी व कुंजगढ़ नदी के संगम पर स्थित मोक्ष धाम में गमगीन माहौल के बीच मृतक का अंतिम संस्कार कर दिया गया। शोक में पातली समेत आसपास के बाजार बंद रहे‌। युवा व्यवसायी की मौत की दुखद खबर से हर कोई स्तब्ध है।
सप्ताहभर पूर्व खैरना – रानीखेत स्टेट हाइवे पर हुई दुर्घटना में गंभीर रुप से घायल पातली बाजार निवासी युवा व्यवसायी मनीष नेगी की बीते रोज हल्द्वानी के निजी अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। युवा व्यवसायी के निधन की सूचना से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। मंगलवार देर शाम स्वजन मृतक का शव लेकर पातली स्थित आवास पहुंचे। सूचना पर आसपास के क्षेत्रों से लोग भी पातली पहुंच गए। बुधवार सुबह शव को भुजान स्थित मोक्ष धाम लाया गया। स्वजनों की चित्कार से पूरे क्षेत्र में मातम पसर गया। मोक्ष धाम में युवा व्यवसायी को अंतिम विदाई देने सैकड़ों व्यापारी पहुंचे। गमगीन माहौल में अंत्येष्टि की गई। मनीष के निधन से पातली समेत आसपास के बाजार बंद रहे‌। प्रांतीय नगर उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश उपाध्यक्ष विरेन्द्र सिंह बिष्ट, सुनील मेहरा, कुलदीप सिंह खनायत, मनीष तिवारी, गजेन्द्र सिंह नेगी, दीवान सिंह, विक्रम सिंह बिष्ट, महेंद्र सिंह बिष्ट, फिरोज अहमद, गोविंद सिंह, पंकज नेगी, विनोद मेहरा, पंकज भट्ट, मनोज सिंह बिष्ट, हीरा सिंह, राकेश जलाल, कैलाश पिनारी, अनिल बुधलाकोटी आदि ने शोक व्यक्त किया।