🔳 सप्ताहभर पूर्व भुजान के समीप हुई दुर्घटना में हुआ था गंभीर घायल
🔳 हल्द्वानी के निजी अस्पताल में उपचार के दौरान तोड़ा दम
🔳 स्वजनों का रो रो कर बुरा हाल, बाजार में पसरा मातम
🔳 हल्द्वानी से पहुंचा शव तो गमगीन हुआ माहौल
[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट]]]]

खैरना – रानीखेत स्टेट हाइवे पर हुई दुर्घटना में गंभीर रुप से घायल हुआ युवा व्यवसायी आखिरकार जिंदगी की जंग हार गया। युवा व्यवसायी के निधन से स्वजनों का रो रो कर बुरा हाल है जबकि बाजार क्षेत्रों में मातम पसर गया गया है। युवा व्यवसायी का हल्द्वानी के एक निजी अस्पताल में उपचार के दौरान निधन हो गया। आसपास के बाजार क्षेत्रों से व्यापारी मृतक के घर पहुंचने लगे हैं। विभिन्न व्यापारिक, राजनैतिक व गैर-राजनीतिक संगठनों से जुड़े लोगों ने युवा व्यवसाई के निधन पर शोक व्यक्त किया है।

बीते तीन सितंबर को पातली निवासी युवा व्यवसाई मनीष नेगी (23) पुत्र स्वर्गीय कमल सिंह नेगी खैरना बाजार से स्कूटी लेकर वापस घर की ओर रवाना हुआ था की भुजान बाजार के समीप फूटाखाव क्षेत्र में उसकी स्कूटी दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना पर खैरना पुलिस की टीम ने मनीष को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गरमपानी पहुंचाया। मनीष के सिर में गंभीर चोट पहुंची थी जबकि काफि खून भी बह चुका था। चिकित्सकों ने तत्काल प्राथमिक उपचार कर गंभीर रुप से घायल युवा व्यवसाई को हायर सेंटर हल्द्वानी रेफर कर दिया। घटना के सप्ताहभर बाद मंगलवार को मनीष का हल्द्वानी के एक निजी अस्पताल में उपचार के दौरान निधन हो गया। युवा व्यवसायी के निधन की सूचना से स्वजनों का रो रो कर बुरा हाल है जबकि पातली व आसपास के क्षेत्रों में मातम पसर गया है। हल्द्वानी में पोस्टमार्टम के बाद स्वजन शव लेकर देर शाम घर पहुंच गए हैं। बाजार का माहौल गमगीन बना हुआ है। आसपास के क्षेत्रों से भी व्यापारी व पंचायत प्रतिनिधि मृतक के आवास पर पहुंचने लगे हैं। मिलनसार स्वभाव के मनीष के निधन से हर कोई स्तब्ध है। बुधवार को भुजान क्षेत्र में मृतक का अंतिम संस्कार किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *