🔳 महिलाओं ने बच्चों को लेकर घर के अंदर को लगाई दौड़
🔳 हो हल्ले के बाद बामुश्किल जंगल की ओर भागा गुलदार
🔳 लगातार घुसपैठ तेज होने से बढ़ रहा अनहोनी का खतरा
🔳 ग्रामीणों ने गांव के समीप पिंजरा लगाए जाने पर दिया जोर
[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट]]]]

अल्मोड़ा हल्द्वानी हाइवे से सटे रामगढ़ ब्लॉक के सिरसा गांव में गुलदार की आवाजाही तेज होने के बाद अब बेतालघाट ब्लॉक के बुधलाकोट गांव के ठेलका तोक में भी गुलदार के दिन दोपहर आबादी के नजदीक तक पहुंचने से ग्रामीण दहशत में आ गए हैं। दिन के उजाले में ही आबादी के नजदीक पहुंचने से गांव में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों के हो हल्ला करने पर गुलदार भाग खड़ा हुआ। गुलदार के जंगल की जाने के बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली।
रामगढ़ ब्लॉक के सिरसा गांव में दहशत का पर्याय बन चुका गुलदार पिंजरा लगाए जाने के बावजूद कैद नहीं हो सका है जिस कारण गांव के बाशिंदे खौफजदा हैं। वहीं अब बेतालघाट ब्लॉक के बुधलाकोट गांव के ठेलका तोक में गुलदार ने घुसपैठ तेज कर दी है। सोमवार को गुलदार के आबादी के नजदीक पहुंच जाने से अफरातफरी मच गई। गुलदार की गुर्राहट सुन महिलाएं बच्चों को लेकर घर के अंदर की ओर दौड़ी। ग्रामीणों ने भी हो हल्ला करना शुरु किया। काफि देर तक हो हल्ला होने के बाद गुलदार जंगल की ओर भाग गया। एकाएक गुलदार के आबादी तक पहुंचने से गांव के बाशिंदे सख्ते में आ गए है। ग्रामीणों के अनुसार मवेशियों की तलाश में गुलदार के आवासीय मकानों के नजदीक तक पहुंचने से अनहोनी का खतरा बना हुआ है। स्थानीय चंद्रशेखर बुधलाकोटी के अनुसार कई बार गुलदार की आवाजाही रोकने को ठोस कदम उठाए जाने की मांग उठाई जा चुकी है बावजूद सुध नहीं ली जा रही। अब गुलदार दिन दोपहर आबादी के नजदीक तक पहुंचने लगा है। ग्रामीणों ने समय रहते पिंजरा लगाए जाने की मांग उठाई है। चेताया है की यदि अनदेखी की गई तो कभी भी बड़ी घटना सामने आ सकती है।