🔳 हाइवे से सटे ढोकाने वाटर फॉल क्षेत्र में घुमने पहुंचे थे दंपति
🔳 पौने दो लाख रुपये की सामग्री खोने से परेशान पति पत्नी पहुंचे क्वारब चौकी
🔳 क्वारब पुलिस की टीम ने 24 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद खोज निकाला पर्स
🔳 सामग्री के सुरक्षित मिलने से पर्यटक दंपति ने व्यक्त किया पुलिस का आभार
[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट]]]]
मित्र पुलिस एक बार फिर पर्यटकों के लिए मददगार बनकर सामने आई है। अल्मोड़ा हल्द्वानी हाइवे से सटे ढोकाने वाटर फॉल क्षेत्र में पौने दो लाख रुपये की सोने के ज्वैलरी रखा पर्स खोने के बाद क्वारब पुलिस की टीम ने चौबीस घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद खोजबीन कर ढूंढ निकाला। चौकी प्रभारी गोविदी टम्टा के अनुसार देर शाम ज्वैलरी व पर्स पर्यटक दंपति के सुपुर्द कर दिया गया है। पर्यटकों ने सामग्री सुरक्षित मिलने पर पुलिस का आभार व्यक्त किया है।
बरेली (उत्तर प्रदेश) निवासी शिवदेव सारस्वत व उनकी पत्नी शिवाली बीते रोज हाइवे से सटे सुप्रसिद्ध ढोकाने वाटर फॉल क्षेत्र में घुमने पहुंचे। वाटर फॉल क्षेत्र में कुछ समय बिताने के बाद वापसी में शिवाली का पर्स रास्ते में छूट गया। वाटर फॉल क्षेत्र से काफि दूर निकलने के बाद पर्यटक दंपति को पर्स के खो जाने का आभास हुआ। पर्यटक दंपति ने वापस पहुंचकर काफि खोजबीन की पर पर्स का कुछ पता नहीं लग सका। परेशान पति पत्नी ने क्वारब पुलिस चौकी पहुंच चौकी प्रभारी गोविदी टम्टा को घटना की जानकारी दी। बताया की पर्स में कुछ नगदी के साथ ही सोने की चैन व एक डायमंड की अंगूठी भी है जिसकी कीमत लगभग पौने दो लाख रुपये है। हरकत में आई चौकी प्रभारी ने टीम के साथ खोजबीन शुरु की। ढोकाने वाटर फॉल को जाने वाले रास्ते तथा आसपास खोजबीन की गई। कई लोगों से पूछताछ भी की गई। आखिरकार पुलिस की टीम को पर्स रोड के नीचे झाड़ियों में गिरा दिख गया। पुलिस टीम पर्स को झाड़ियों से निकालकर क्वारब चौकी पहुंची। पर्यटक दंपति को भी बुलवाया गया। पर्स में रखी नगदी व डायमंड की अंगूठी तथा सोने की चैन पर्यटकों को सौंप दी गई। सामान सुरक्षित मिलने पर पर्यटक दंपति ने पुलिस टीम का आभार व्यक्त किया। खोजबीन करने वाली टीम में भूपेंद्र भंडारी, गोपाल सिंह बिष्ट, राजेंद्र मेर, आंनद राणा, महेंद्र भंडारी, मनोज भंडारी आदि शामिल रहे।