🔳 तमाम गांवों को जोड़ने के लिए कुंजगढ़ नदी पर स्थित है सेतू
🔳 रैंप पर गड्डे व उखड़ती टीन कर रही बड़ी घटना की ओर इशारा
🔳 स्कूली नौनिहाल व गांवों के किसान भी पुल से करते हैं आवाजाही
🔳 ग्रामीणों ने उठाई पुल पर सुरक्षित आवाजाही को ठोस उपाय किए जाने की मांग
[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट]]]]]

समीपवर्ती गांवों को जोड़ने के लिए वर्षों पुराने झूला पुल की सुध न लिए जाने से हालात बिगड़ने लगे हैं। सेतू के रैंप की उखड़ती टीन की चादर, जगह जगह गड्डे अनहोनी की ओर इशारा कर रहे हैं। बदहाल होती जा रही स्थिति के बावजूद सुध न लिए जाने से गांवों के बाशिंदों में गहरा रोष व्याप्त है। ग्रामीणों ने समय रहते व्यवस्था में सुधार किए जाने की मांग उठाई है। अनदेखी पर बड़ी घटना का अंदेशा जताया है।
समीपवर्ती ताड़ीखेत ब्लॉक के तिपोला, डोनी, खग्यार समेत आसपास के तमाम गांवों को जोड़ने के लिए शिव मंदिर तिपोला के समीप कुंजगढ़ नदी पर वर्षों पूर्व झूला पुल का निर्माण किया गया। पुल के अस्तित्व में आने से गांवों के बाशिंदों को लाभ भी मिला। स्कूली नौनिहाल पुल से आवाजाही कल विद्यालय पहुंचते हैं जबकि किसान भी पुल के रास्ते ही उपज को मुख्य सड़क तक पहुंचाते हैं। लगातार बोझ उठा रहे सेतू की सुध न लिए जाने से अब हालात बिगड़ने लगे हैं। पुल के रैंप पर गड्डे व उखड़ती टीन बड़ी घटना की ओर इशारा कर रही है। मजबूरी में गांवो के बाशिंदे जान जोखिम में डाल आवाजाही कर रहे हैं। लगातार मांग उठाए जाने के बावजूद सुध न लिए जाने से सुध न लिए जाने पर ग्रामीणों ने नाराजगी भी जताई है। भाजपा मंडल महामंत्री सुनील मेहरा के अनुसार महत्वपूर्ण सेतु की देखरेख का जिम्मा लोनिवि के पास है पर अनदेखी भारी पड़ने लगी है। स्थानीय श्याम सिंह, अमित सिंह, मोहित गोस्वामी, आनंद सिंह जीना, बबलू सिंह, सचिन सिंह, हरीश जोशी, खुशाल सिंह, गोधन सिंह, पान सिंह जीना, अर्जुन सिंह, भीम सिंह, हीरा सिंह, कृपाल सिंह, बचे सिंह, पूरन गिरी गोस्वामी, रणजीत सिंह आदि ने पुल पर सुरक्षित आवाजाही को ठोस उपाय किए जाने की मांग उठाई है।