= वेबीनार के माध्यम से दी विभिन्न जानकारियां
= करीब पचास से ज्यादा स्वयं सहायता समूह ने की शिरकत

(((हरीश चंद्र/कमल बधानी/अंकित सुयाल की रिपोर्ट)))

तहसील परिसर स्थित एनआईसी सभागार में बेतालघाट ब्लॉक की विभिन्न ग्राम पंचायतों के लगभग पचास स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने सीएम के संवाद कार्यक्रम को सुना। सीएम ने प्रदेश भर की स्वयंसेवी संस्थाओं से सीधे संपर्क साधा।
बुधवार को एनआईसी सभागार में प्रदेश के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने संवाद कार्यक्रम के तहत स्वयंसेवी संस्थाओं में कार्यरत महिलाओं व कर्मचारियों से संवाद स्थापित कर जानकारियां जुटाई। वहीं राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत विभिन्न समितियों का गठन, आजीविका गतिविधियां, स्वरोजगार अपनाने के बारे में जानकारी दी। राज्य सरकार से समूहों को मसाला ग्रोथ सेंटर, हौजरी यूनिट, बिस्कुट मेकिंग, डेयरी, नर्सरी, फूलों की खेती आदि के बारे में भी बताया। कार्यक्रम में ब्लॉक की करीब पचास से ज्यादा स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने शिरकत की। कार्यक्रम में भवाली गांव, घुना, जाख, हरतपा, लोहाली, हरिनगर, हरतोला, छडा़ खैरना, धनियाकोट, उल्गौर की करीब 50 से ज्यादा स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने शिरकत की। इस दौरान ब्लॉक मिशन प्रबंधक कमलेश जलाल, आजीविका समन्वयक ओमप्रकाश पांडे, उपासक मान सिंह गुसाईं, मंजू बिष्ट आदि मौजूद रहे।