🔳 खंड शिक्षा अधिकारी ने विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाचार्यो के साथ की बैठक
🔳 विद्यालयों में संचालित गतिविधियों का लिया फिड बैक
🔳 लगातार बढ़ रही प्रतिस्पर्धा व बदल रहे दौर में विद्यार्थियों को तैयार करने के निर्देश
🔳 सरकारी व विभागीय योजनाओं का लाभ नौनिहालों को दिलाने का किया गया आह्वान
[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट]]]]
ब्लॉक मुख्यालय बेतालघाट स्थित राजकीय अटल उत्कृष्ट इंटर कॉलेज में हुई विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाचार्यो की बैठक में खंड शिक्षा अधिकारी हवलदार प्रसाद ने विद्यालयों में पठन पाठन का कार्य बेहतर बनाने के निर्देश दिए। विभागीय व सरकारी योजनाओं से विद्यार्थियों को लाभान्वित करने को गंभीरता से कार्य करने का आह्वान किया। विद्यालयों में व्याप्त समस्याओं के समाधान का भरोसा भी दिलाया।
शनिवार को विद्यालय सभागार में हुई बैठक का शुभारंभ खंड शिक्षा अधिकारी हवलदार प्रसाद ने मां सरस्वती के चित्र के समीप दीप प्रज्ज्वलित कर किया। विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाचार्यो से विद्यालयों में संचालित गतिविधियों का फिड बैक ले विभिन्न दिशा निर्देश दिए। परख अभ्यास, एमडीएम, छात्रवृत्ति, इंस्पायर अवार्ड, विद्या समीक्षा तथा सूचना का अधिकार समेत विभिन्न योजनाओं की समीक्षा भी की। खंड शिक्षा अधिकारी हवलदार प्रसाद ने विद्यालयों में शिक्षण माहौल बेहतर बनाने को गंभीरता से कार्य करने, विद्यार्थियों के साथ सूचनाएं आदान प्रदान करने व बदलते दौर में विद्यार्थियों को जागरुक करने की अपील की। बैठक में सड़क सुरक्षा, स्वच्छता के साथ ही नौनिहालों में रचनात्मक क्रियाकलापों को बढ़ावा देने पर जोर दिया गया। बीइओ ने प्रधानाचार्यो को विद्यालय हितों में मिलजुलकर कार्य करने के निर्देश दिए। बैठक में जीआइसी लोहाली, ऊंचाकोट, हल्सों कोरड़, खैरना, बालिका इंटर कॉलेज बेतालघाट, उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मल्ली सेठी के प्रधानाचार्यो ने प्रतिभाग किया। इस दौरान सीआरसी समन्वयक हरीश चंद्र, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी सत्येन्द्र बेरी, प्रधानाचार्य दीप चंद्र त्रिपाठी, प्रताप मनराल, डा. प्रेम मर्तोलिया, भारती आर्या आदि मौजूद रहे।