🔳 बाल विकास विभाग के तत्वावधान में बेतालघाट में निकाली गई रैली
🔳 क्षेत्रवासियों को दी गई कई महत्वपूर्ण जानकारियां
🔳 देश प्रदेश को कुपोषण मुक्त बनाने का लिया गया संकल्प
🔳 आसपास के क्षेत्रों से पहुंची आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने की भागीदारी
[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट]]]]]
ब्लॉक मुख्यालय बेतालघाट बाजार क्षेत्र बाल विकास विभाग के तत्वावधान में पोषण रैली निकाली गई। क्षेत्रवासियों को मोटे अनाज व फलों तथा सब्जियों से मिलने वाले पोषक तत्वों की जानकारी दे जागरुक किया गया। विभागीय योजनाओं की जानकारी दे लाभ उठाने की अपील भी की गई। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने देश प्रदेश को कुपोषण मुक्त बनाने का संकल्प लिया।
शनिवार को बेतालघाट स्थित मुख्य बाजार क्षेत्र में आंगनबाड़ी सुपरवाइजर बीना रावत की अगुवाई में अगुवाई में पोषण रैली निकाली गई। ब्लॉक मुख्यालय से शुरु हुई रैली चापड़ गांव होते हुए मुख्य बाजार पहुंची। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने हाथों में स्लोगन लिखे बैनरों के जरिए लोगों से भोजन में पोषक तत्वों से भरपूर सब्जियों व मोटे अनाज का इस्तेमाल करने की अपील की। सुपरवाइजर बीना ने कहा की मोटे अनाज, सब्जियों व फलों में प्रोटीन, विटामिन, कार्बोहाइड्रेट व मिनरल्स भरपूर मात्रा में पाया जाता है। क्षेत्रवासियों से संतुलित आहार लेने का आह्वान किया। रैली के जरिए प्रधानमंत्री मातृवंदन योजना, नंदा गौरा योजना, महालक्ष्मी किट समेत तमाम योजनाओं की विस्तार से जानकारी भी दी गई। लोगों से फास्ट फूड से दूर रहने तथा फास्ट फूड से स्वास्थ्य पर पड़ने वाले प्रभावों के प्रति जागरुक किया गया। आंगनबाड़ी केंद्र में कार्यकर्ताओं ने देश प्रदेश को कुपोषण मुक्त बनाने का संकल्प लिया। इस दौरान सुपरवाइजर चंपा नेगी, पुष्पा पांडे, रेखा, भगवती, प्रेमा मंजू, गीता समेत कई आंगनबाड़ी कार्यकर्ता मौजूद रहीं।