🔳 प्लांट को भी बंद रखने के दिए गए सख्त निर्देश
🔳 घटिया हाटमिक्स कार्य के सामने आने पर अधिशासी अभियंता ने अपनाया सख्त रुख
🔳 दिन ढलने के बाद व बारिश में भी कार्य करने का मामला आ चुका सामने
🔳 पंचायत प्रतिनिधियों, व्यापारी व विभिन्न संगठनों से जुड़े लोग उठा चुके कार्रवाई की मांग
🔳 एनएच प्रशासन के सख्त रवैए से हालात सुधरने की जगी उम्मीद
[[[[ टीम तीखी नजर की नजर ]]]]]

अल्मोड़ा हल्द्वानी हाइवे पर भारी भरकम सरकारी धनराशि से किए जा रहे गुणवत्ताविहीन डामरीकरण का मामला उठने के बाद आखिरकार एनएच प्रशासन ने सख्त रुख अपना लिया है। बारिश व देर शाम तक डामरीकरण किए जाने की शिकायतों के बाद हरकत में आए एनएच के अधिशासी अभियंता ने हाटमिक्स कार्य पर रोक लगा दी है। एनएच के अधिशासी अभियंता प्रवीन कुमार के अनुसार पंद्रह सितंबर के बाद ही हाटमिक्स प्लांट संचालित कर कार्य किए जाने के चेतावनी कार्यदाई संस्था को दी गई हैं।
कुमाऊं की लाइफ लाइन के नाम से पहचान रखने वाले अल्मोड़ा हल्द्वानी हाइवे पर 39 करोड़ रुपये की सरकारी धनराशि से किए जा रहे कार्यों में लगातार अनियमिताओं के मामले सामने आने लगे हैं। कुछ समय पूर्व हाइवे पर किए गए हाटमिक्स कार्य के जगह जगह उखड़ने की शुरुआत तक हो चुकी है। वहीं कार्यदाई संस्था अब मनमानी पर आमादा हो गई है। पूर्व में बारिश में ही हाटमिक्स कर दिए जाने के बाद अब दिन ढलने व बूंदाबांदी के बीच एक बार फिर हाटमिक्स कार्य किए जाने से तमाम गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं।भारी भरकम सरकारी धनराशि से किए जा रहे हाटमिक्स कार्य में लगातार अनियमिताओं के मामले सामने आने से पंचायत प्रतिनिधि, व्यापारी व विभिन्न संगठनों से जुड़े लोग नाराजगी व्यक्त कर चुके हैं। लोगों ने गुणवत्ताविहीन कार्य से जनहित से खिलवाड़ किए जाने का आरोप भी लगाया है। मामले के तूल पकड़ने के बाद अब एनएच प्रशासन भी हरकत में आ गया है। एनएच के अधिशासी अभियंता ने फिलहाल पंद्रह सितंबर तक हाटमिक्स कार्य पर रोक लगा दी है। हाटमिक्स प्लांट को भी बंद करने की चेतावनी कार्यदाई संस्था को दी गई है। संबंधित विभाग के अधिशासी अभियंता प्रवीन कुमार के अनुसार 15 सितंबर तक हाटमिक्स कार्य रोकने के निर्देश दिए गए हैं साथ ही प्लांट भी बंद रहेगा। पंद्रह सितंबर के बाद ही मौसम अनुकूल होने पर हाटमिक्स कार्य करवाया जाएगा।