🔳खैरना से नावली के बीच जगह जगह दम तोड़ने लगा हाटमिक्स
🔳 सरकारी धनराशि से किए जा रहे कार्यों में खुल रही गुणवत्ता की पोल
🔳 पंचायत प्रतिनिधियों, व्यापारियों व विभिन्न संगठनों ने जताई नाराजगी
🔳 अधिशासी अभियंता बोले – करवाएंगे जांच, गुणवत्ताविहीन कार्य होंगे रद्द
[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट]]]]]

कुमाऊं के महत्वपूर्ण राजमार्गो में शुमार अल्मोड़ा हल्द्वानी हाइवे पर सरकारी धनराशि से किए जा रहे हाटमिक्स कार्य में गुणवत्ता की पोल खुलती जा रही है। खैरना से नावली क्षेत्र तक कुछ दिनों पहले ही किया गया हाटमिक्स जवाब दे गया है। जगह जगह उखड़ चुके डामरीकरण से आवाजाही भी खतरनाक हो चुकी है। भारी भरकम सरकारी बजट से किए जा रहे कार्य के कुछ ही दिनों में दम तोड़ जाने से तमाम गंभीर सवाल खड़े हो गए है‌। एनएच के अधिशासी अभियंता प्रवीन कुमार के अनुसार मामले की जांच करवाई जाएगी। गुणवत्ता न पाए जाने पर कार्यों को रद्द कर दोबारा करवाया जाएगा।
केंद्रीय सड़क व भूतल मंत्रालय भारत सरकार से महत्वपूर्ण अल्मोड़ा हल्द्वानी हाइवे की मरम्मत को मिले भारी भरकम बजट से किए जा रहे कार्यों में भ्रष्टाचार की काली परतें उधड़ने लगी है‌। हाइवे बजट ठिकाने का जरिया बन चुका है। कुछ दिनों पहले हुए डामरीकरण के दम तोड़ जाने से एनएच अधिकारियों की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो रहे हैं। करीब 39 करोड़ रुपये का बजट अवमुक्त होने के बाद हाइवे के हालातों में सुधार आने की उम्मीद जगी थी पर गुणवत्ताविहीन कार्यो से उम्मीद धराशाही होने लगी है। खैरना से नावली क्षेत्र के बीच कुछ दिन पहले हुआ हाटमिक्स कार्य जगह जगह उखड़ता जा रहा है। महत्वपूर्ण हाइवे पर अब एक बार फिर गड्डे दिखने लगे हैं। करोड़ों रुपये की लागत से किए जा रहे हाटमिक्स के उखड़ने से गुणवत्ता की कलई खुल गई है। पंचायत प्रतिनिधियों, व्यापारियों व विभिन्न संगठनों से जुड़े लोगों ने सरकारी बजट से किए जा रहे गुणवत्ताविहीन कार्यों पर रोष जता सरकारी धनराशि की बर्बादी का आरोप लगाया है। जनहित से खिलवाड़ पर आंदोलन की चेतावनी दी है। एनएच के अधिशासी अभियंता प्रवीन कुमार के अनुसार गुणवत्ता की जांच करवाई जाएगी। गुणवत्ताविहीन कार्य रद्द कर दिए जाएंगे।