🔳 जुआरियों का जमघट लगने से शांति व्यवस्था भंग होने का भी अंदेशा
🔳 जुएं के अड्डों की भेंट चढ़ रही कई परिवारों की खुशियां
🔳 रोजाना शाम से मध्य रात्रि तक संचालित हो रहे जुएं के फड़
🔳 जुएं के अड्डे संचालित करने वाले संचालक उड़ा रहे कानून कायदों की धज्जियां
[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट]]]]]

कोसी घाटी में अवैध रुप संचालित जुएं के अड्डे पुलिस प्रशासन को खुली चुनौती दे रहे हैं। जगह जगह लग रहे जुएं के फड़ो में जुआरियों के जमघट से माहौल बिगड़ने का खतरा भी बढ़ता ही जा रहा है। कायदे कानूनों को ताक पर रख जुआरियों की महफ़िल शाम से मध्य रात्रि तक सज रही है। पूर्व में खैरना क्षेत्र में जुएं के अड्डे पर मारपीट होने के बावजूद सुध नहीं ली जा रही।
कोसी घाटी स्थित तमाम क्षेत्रों में खुलेआम संचालित हो रहे जुएं के अड्डों पर कभी भी बड़ी घटना सामने आ सकती है। दिन ढलने के साथ ही जुआरियों का जमघट लगना शुरु हो जा रहा है। नियमों को ताक पर जुआरियों की महफ़िल मध्य रात्रि तक सज रही है। जुएं के अड्डे संचालित करने वाले संचालक पुलिस प्रशासन से बेख़ौफ़ होकर अवैध रुप से जुएं के अड्डों का संचालन कर रहे हैं। अवैध रुप से संचालित जुएं के अड्डों पर जुआरियों को शराब भी परोसें जाने से शांति व्यवस्था बिगड़ने का खतरा बना हुआ है। कुछ समय पूर्व खैरना क्षेत्र में संचालित जुएं के अड्डे पर मारपीट का मामला भी सामने आ चुका है बावजूद सुध न लिए जाने से लोगों में नाराजगी बढ़ने लगी है। अवैध रुप से संचालित हो रहे जुएं के अड्डों पर सख्ती से अंकुश लगाने की मांग भी तेज होने लगी है।