= गांवो से पैदल चलकर स्टेट हाईवे पहुंचने वाले लोगों को होती है दिक्कत
= बारिश में बिगड़ते हैं हालात
(((विरेन्द्र बिष्ट/सुनील मेहरा/फिरोज अहमद की रिपोर्ट)))
रानीखेत खैरना स्टेट हाईवे पर बाजार क्षेत्रों में यात्री विश्राम गृह निर्माण की मांग जोर पकड़ने लगी है। यात्री विश्राम गृह ना होने से गांव से मुख्य सड़क तक पहुंचने वाले लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। ग्रामीणों ने जनहित में यात्री विश्राम गृह निर्माण कराए जाने की पुरजोर मांग उठाई है।
दरअसल रानीखेत खैरना स्टेट हाईवे से तमाम गांवों के लोग अन्य क्षेत्रों को आवाजाही करते हैं गांव से पैदल दूरी नाप स्टेट हाईवे तक पहुंचते हैं पर मुख्य बाजार क्षेत्रों व स्टेट हाईवे तक पहुंचने वाले मार्गों के समीप एक भी रात्रि विश्राम गृह ना होने से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। बारिश में हालात और बिगड़ जाते हैं। जिससे लोग परेशान रहते हैं। छोटे बच्चे साथ होने पर समस्या दोगुनी हो जाती है। ऐसे में लोगों को दूसरो के घरों या फिर चट्टान के नीचे आसरा लेना पड़ता है क्षेत्रवासियों ने भुजान, पातली, बजोल, बमस्यू, बजीना आदि क्षेत्रों में यात्री विश्राम गृह बनाए जाने की पुरजोर मांग उठाई है। ताकि गांवों के लोगों को लाभ मिल सके।