🔳 रामगढ़ ब्लॉक के चोपड़ा गांव के बाशिंदों ने जताया रोष
🔳 श्री कैंची धाम तहसील के एसडीएम को भेजा हस्ताक्षरयुक्त ज्ञापन
🔳 मामले में कार्रवाई किए जाने की उठाई पुरजोर मांग
🔳 अनदेखी पर आंदोलन की रणनीति तैयार करने का ऐलान
[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट]]]]
रामगढ़ ब्लॉक के चोपड़ा गांव में भूमाफियाओं की घुसपैठ तेज होने से गांव के बाशिंदों ने रोष जताया है। श्री कैंची धाम तहसील के उपजिलाधिकारी को हस्ताक्षरयुक्त ज्ञापन भेजकर भूमाफियाओं के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग उठाई है। आरोप लगाया है की भूमाफिया कुछ दलालों से मिलीभगत कर गांव में कब्जे वाली जमीनों के फर्जी कागजात तैयार कर रजिस्ट्री करा रहे हैं। सरकारी व गौचर भूमि पर भी भूमाफिया नजरें गड़ाए हुए हैं।
बेतालघाट व रामगढ़ ब्लॉक के तमाम गांवों में मनमानी पर आमादा भूमाफियाओं ने अब अल्मोड़ा हल्द्वानी हाइवे से सटे चोपड़ा गांव की ओर रुख कर लिया है। भूमाफियाओं के निशाने पर सरकारी व गौचर जमीन भी आ गई है। वहीं कुछ दलालों से सांठगांठ कर भूमाफिया गांव में बंजर पड़ी जमीनों के फर्जी कागजात तैयार करने में जुटे हैं। भूमाफियाओं के बढ़ते दखल से आक्रोशित ग्रामीणों ने श्री कैंची धाम तहसील के एसडीएम को ज्ञापन भेज मामले में कार्रवाई किए जाने की मांग उठाई है। ज्ञापन के माध्यम से आरोप लगाया है की भूमाफिया दलालों की मिलीभगत से गांव की जमीनों के फर्जी कागजात तैयार कर जमीनों को खुर्द-बुर्द कर रहे हैं। आए दिन भूमाफिया दलालों को साथ लेकर गांव में पहुंच रहे हैं। ऐसी जमीनों की भी रजिस्ट्री करवाई जा रही है जिसमें महज कुछ लोगों का कब्जा है। भूमाफिया व दलाल कुछ लोगों को लालच दे गांव का अस्तित्व ही समाप्त करने की योजना तैयार कर रहे हैं। भूमाफियाओं की लगातार बढ़ रही आवाजाही से शांत गांव का माहौल भी अशांत बना हुआ है। ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी से मामले में कड़ी कानूनी कार्रवाई किए जाने की मांग उठाई है। दो टूक चेतावनी दी है की यदि अनदेखी की गई तो फिर आंदोलन की रणनीति तैयार की जाएगी। ज्ञापन में क्षेत्र पंचायत सदस्य किरन चुबडाल, मंजू जीना,प्रकाश चंद्र, सुंदर लाल, केशव राम, गोपाल राम, लोकमणी, हरीश चंद्र, दयानंद, हरी राम, शिवदत्त, नारायण सिंह, पुष्पा देवी, धन सिंह, जशोद सिंह, हेम चन्द्र, तुलसी देवी, रेनू, मुन्ना लाल आदि के हस्ताक्षर हैं।