🔳 विद्यालय में प्रवेश के बाद रसोई में कुंडली जमाकर घंटो तक बैठा
🔳 सख्ते में आए विद्यालय प्रबंधन ने बढ़ाई नौनिहालों की निगरानी
🔳 वन विभाग की टीम ने चलाया सांप पकड़ने को अभियान
🔳 घंटों मशक्कत के बाद सांप के पकड़े जाने के बाद विद्यालय प्रबंधन ने ली राहत की सांस
[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट]]]]]
बेतालघाट ब्लॉक के अमेल गांव में स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय परिसर में जहरीले सांप के घुसने से हड़कंप मच गया। विद्यालय में प्रवेश के बाद सांप परिसर में बनी रसोई में कुंडली जमाकर बैठ गया। विद्यालय प्रबंधन ने सूचना वन विभाग को भेजी। नौनिहालों की सुरक्षा के मद्देनजर नौनिहालों को निगरानी में एक ही कक्षा कक्ष में बैठा दिया गया। पांच घंटे बाद सांप को पकड़ लिए जाने के बाद शिक्षकों व अभिभावकों ने राहत की सांस ली।
ब्लॉक मुख्यालय के समीपवर्ती अमेल गांव में स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय परिसर में सोमवार को सुबह नौ बजे के आसपास जहरीले सांप के दिखने से हड़कंप मच गया। विद्यालय परिसर में प्रवेश के बाद रसोई की ओर पहुंचे सांप को देख भोजन माता का हो हल्ला सुन विद्यालय में तैनात शिक्षक व आसपास के लोग रसोई की ओर दौड़े। सांप को रसोई में देख सभी के होश उड़ गए। आनन फानन में रसोई को बंद कर दिया गया तथा विद्यालय में अध्ययनरत सभी नौनिहालों को भी एक ही कक्षा कक्ष में निगरानी में बैठा लिया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य हरीश चंद्र ने कंट्रोल रुम नैनीताल तथा वन विभाग को भी सूचना दी। वन विभाग के गनियाद्योल रेंज कार्यालय से पहुंची वन विभाग की टीम ने सांप को पकड़ने को अभियान शुरु किया। कड़ी मशक्कत के बाद बामुश्किल जहरीला सांप पकड़ में आया। सांप के पकड़े जाने के बाद विद्यालय प्रबंधन व अभिभावकों ने राहत की सांस ली। याद रहे कुछ दिन पहले ही अमेल से सटे सेठी गांव में घर पर पढ़ाई कर रही बालिका को भी सांप डंस चुका है। बालिका डा. सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी में उपचाररत है।