🔳 वन विभाग की टीम ने हाइवे से सटे गांवों में बढ़ाई गस्त
🔳 गुलदार की एकाएक आवाजाही तेज होने से दहशत में ग्रामीण
🔳 विभागीय टीम ने बच्चों को भी निगरानी में स्कूल भेजने का किया आह्वान
🔳ग्राम प्रधान की सूचना पर हरकत में आया वन विभाग
[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट]]]]
अल्मोड़ा हल्द्वानी हाइवे से सटे रामगढ़ ब्लॉक के गांवों में पशुपालकों की एक के बाद एक कई बकरियों को मार डालने तथा दिन दोपहर नैनीपुल बाजार के नजदीक तक गुलदार की आवाजाही तेज होने से वन विभाग हरकत में आ गया है। विभागीय टीम ने गस्त कर लोगों को जागरुक किया। विशेष अहतियात बरतने की अपील की। वन दरोगा संजय टम्टा के अनुसार जरुरत पड़ने पर गुलदार की गतिविधी पर नजर रखने को ट्रैप कैमरे लगाए जाएंगे।
रामगढ़ ब्लॉक के सिरसा, खीनापानी तथा नैनीपुल गांवों में एकाएक गुलदार की घुसपैठ तेज होने तथा आधा दर्जन बकरियों को निवाला बनाए जाने व बीते दिनों हाइवे पर स्थित नैनीपुल बाजार के नजदीक तक गुलदार के पहुंचने से क्षेत्रवासी दहशत में हैं। ग्राम प्रधान इंदु जीना के अनुरोध पर वन विभाग की तीन सदस्ययी विशेष टीम ने शनिवार को तीनों गांवों में गश्त की। ग्रामीणों से विशेष सावधानी बरतने, स्कूली बच्चों को निगरानी में स्कूल भेजने, शाम के वक्त बच्चों को अकेला न छोड़ने तथा समय पर घर के अंदर रहने का आह्वान किया। वन विभाग की टीम ने ग्राम प्रधान प्रतिनिधि कुबेर सिंह जीना से गांव के पैदल रास्ते पर झाड़ियों का कटान करवाए जाने को कहा। टीम ने लगभग पांच घंटे से भी अधिक समय तक गांवों में अभियान चलाया। वन दरोगा संजय टम्टा के अनुसार गस्त आगे भी जारी रहेगी। जरुरत पड़ने पर गुलदार की निगरानी को ट्रैप कैमरे भी लगाए जाएंगे। इस दौरान वन रक्षक नितिन बिष्ट, वन वाचर दीवान सिंह समेत गांवों के तमाम लोग मौजूद रहे।