🔳 उपचार को अस्पताल लाए गए घायल युवकों को हायर सेंटर ले जाने को नहीं मिली सेवा
🔳 वाहन में तकनीकी खराबी होने से हल्द्वानी में होने की सूचना पर स्वजन हुए मायूस
🔳 मजबूरी में दूसरा वाहन बुक कर घायलों को लेकर हुए हल्द्वानी रवाना
🔳 चिकित्साप्रभारी बोले 108 प्रबंधन ने नहीं उठाया फोन
🔳 उच्चाधिकारियों को दी जाएगी मामले की जानकारी
[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट]]]]]

जीवनदायिनी के नाम से पहचान रखने वाली आपातकालीन 108 सेवा की बड़ी लापरवाही सामने आई है। समीपवर्ती बसगांव से लाए गए गंभीर रुप से घायल दो युवकों को हायर सेंटर ले जाने को आपातकालीन 108 सेवा का एक घंटे इंतजार करना पड़ा। बाद में मायूस होकर स्वजन दोनों को दूसरे वाहन से हायर सेंटर हल्द्वानी लेकर रवाना हुए। सीएचसी सुयालबाड़ी के प्रभारी चिकित्साधिकारी डा. सत्यवीर सिंह के अनुसार 108 वाहन में तकनीकी खराबी की सूचना पर प्रबंधन से संपर्क साधा गया पर फोन नहीं उठा। उच्चाधिकारियों को मामले की सूचना दी जाएगी।
पर्वतीय क्षेत्रों में आपातकालीन 108 सेवा जीवनदायिनी के नाम से पहचान रखती है पर पिछले कुछ समय से सेवा का बेहतर लाभ नहीं मिल पा रहा। पूर्व में सीएचसी गरमपानी में बेतालघाट ब्लॉक के घूना गांव की ग्राम प्रधान के साथ हुई घटना को लोग आज तक नहीं भूल सके हैं। 108 प्रबंधन की लापरवाही से गर्भवती ग्राम प्रधान को हल्द्वानी पहुंचने में घंटों इंतजार करना पड़ा और हल्द्वानी पहुंचने के बाद प्रसव में बच्चे की मौत हो गई। शुक्रवार को एक बार फिर 108 सेवा की लापरवाही का मामला सामने आने से लोगों ने रोष जताया। रामगढ़ ब्लॉक के बसगांव से धन सिंह व नेपाली मूल के माईला को उपचार के लिए अल्मोड़ा हल्द्वानी हाइवे पर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुयालबाड़ी लाया गया। दोनों युवक सुयालबाडी बाजार से लौटते वक्त असंतुलित होकर सड़क से खाई की ओर गिरकर गंभीर रुप से घायल हो गए। ग्रामीणों ने दोनों को खाई से निकाल सीएचसी सुयालबाड़ी पहुंचाया। चिकित्सकों ने भी बगैर समय गवांए दोनों का प्राथमिक उपचार कर हायर सेंटर हल्द्वानी रेफर कर दिया। स्वजन अस्पताल में तैनात 108 सेवा के वाहन की खोजबीन में जुट गए पर वाहन में तकनीकी खराबी होने से हल्द्वानी में वाहन के खड़े होने की सूचना पर स्वजन मायूस हो गए। 108 सेवा प्रबंधन की कार्यप्रणाली पर नाराजगी जताई। करीब एक घंटे बाद स्वजन दोनों युवकों को दूसरे वाहन बुक कराकर हायर सेंटर हल्द्वानी रवाना हो गए। सेवा का लाभ न मिलने पर पंचायत प्रतिनिधियों व व्यापारियों ने भी नाराजगी जताई है। प्रभारी चिकित्साधिकारी डा. सत्यवीर सिंह के अनुसार 108 वाहन के कुछ दिनों से खराब होने की सूचना मिली है। 108 सेवा प्रबंधन से संपर्क भी साधा गया पर फोन रिसीव नहीं किया गया। मामले की जानकारी उच्चाधिकारियों को दी जाएगी।