🔳 कबड्डी में आठवीं कक्षा की टीम ने की जीत दर्ज
🔳 विपक्षी टीम को रोमांचक मुकाबले में दी शिकस्त
🔳 विजेताओं को पुरस्कार से किया गया सम्मानित
🔳 नव ज्योति चिल्ड्रेन पब्लिक पिलखोली में हुई खेलकूद प्रतियोगिताएं
[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट]]]]]
रानीखेत खैरना स्टेट हाइवे पर स्थित नव ज्योति चिल्ड्रेन पब्लिक पिलखोली में हुई बालक व बालिका वर्ग की विभिन्न आयु वर्ग में हुई खेलकूद प्रतियोगिताओं में नौनिहालों ने खूब पसीना बहाया। कब्बड्डी में आठवीं कक्षा की टीम ने रोमांचक मुकाबले में विपक्षी टीम को शिकस्त दी। विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया गया।
नव ज्योति चिल्ड्रेन पब्लिक स्कूल पिलखोली के खेल मैदान में हुई खेलकूद प्रतियोगिताओं का शुभारंभ जिला पंचायत सदस्य सुरेश फर्त्याल ने मां सरस्वती के चित्र के समीप दीप प्रज्ज्वलित कर किया। जिंप सदस्य सुरेश फर्त्याल ने खिलाड़ियों से खेल मैदान पर खेल भावना का परिचय दे उत्कृष्ट प्रदर्शन का आह्वान किया। पढ़ाई के साथ साथ खेल को भी जरुरी बताया। कार्यक्रम के दौरान कबड्डी, फ्रॉग दौड़, सौ मीटर दौड़, स्पून रेस, म्यूजिकल चेयर, कैरम, शतरंज समेत विभिन्न प्रतियोगिताएं हुई। कबड्डी प्रतियोगिता में विद्यालय की आठवीं कक्षा की टीम विजेता बनी जबकि फ्रॉग रेस में छठी कक्षा के प्रिंसि विजेता बने। 100 मीटर दौड़ बालिका वर्ग में आकांक्षा फर्त्याल ने जीत का परचम लहराया। म्यूजिकल चेयर में विनीत फर्त्याल विजेता। विभिन्न प्रतियोगिताओं में दमदार प्रदर्शन करने वाले मेधावियों को पुरस्कृत किया गया। इस दौरान विद्यालय की प्रधानाचार्या अनीता गोस्वामी, प्रबंधक दीपक पपनै, संतोष बिष्ट, पूजा, सुमन टम्टा, गीता, चेतन आर्या, दिव्या आर्या आदि मौजूद रहे।