🔳 एक दिवसीय कार्यशाला में किया गया आह्वान
🔳 टीबी मरीजों को चिह्नित करने, सैंपल जुटाने समेत दी गई कई महत्वपूर्ण जानकारियां
🔳 स्वास्थ्य कर्मियों से किया गया गंभीरता से कार्य करने का आह्वान
🔳 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गरमपानी में हुआ कार्यक्रम
[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट]]]]]
अल्मोड़ा हल्द्वानी हाइवे पर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गरमपानी में हुई बैठक में टीबी मुक्त भारत अभियान पर चर्चा हुई। बैठक में मौजूद स्वास्थ्य कर्मियों को टीबी से संबंधित मरीजों की पहचान, अस्पताल स्तर पर उपचार समेत कई महत्वपूर्ण जानकारियां दी गई। वरिष्ठ जिला टीबी अधिकारी डा. राजेश ढकरियाल ने स्वास्थ्य कर्मियों से गंभीरता से कार्य करने का आह्वान किया।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सभागार में हुई बैठक में बेतालघाट ब्लॉक के स्वास्थ्य केंद्रो में तैनात एएनएम, सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (सीएचओ) व राष्ट्रीय टीबी उन्मुलन कार्यक्रम से जुड़े स्वास्थ्य कर्मियों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का शुभारंभ वरिष्ठ जिला टीबी अधिकारी डा. राजेश ने दीप प्रज्वलित कर किया। डा. राजेश ने स्वास्थ्य कर्मियों को कई महत्वपूर्ण जानकारियां दी। बताया की टीबी मुक्त भारत अभियान के दौरान छूटे मरीजों का चिह्नीकरण करने के तौर तरीके बताए। मरीजों का उपचार, सैंपल लेने व जांच को भेजने के बारे में विस्तार से जानकारी दी। स्वास्थ्य विभाग व सरकार से टीबी से ग्रसित मरीजों को दी जाने वाली सुविधाओं की जानकारी उपलब्ध कराने को कहा। वरिष्ठ जिला टीबी अधिकारी डा. राजेश ने गंभीरता से अभियान में भागीदारी की अपील की। प्रभारी चिकित्साधिकारी डा. सतीश पंत ने भी स्वास्थ्य कर्मियों से अभियान की सफलता को कार्य करने का आह्वान किया। इस दौरान डब्लूएचओ प्रतिनिधी डा. यतीन मल्होत्रा, राष्टीय टीबी उन्मुलन कार्यक्रम के काउन्सलर अजय भट्ट, डा. योगेश कुमार, बीएम पाठक, सूरज मेहता, विनोद जोशी, गिरीश पांडे आदि मौजूद रहे।