🔳 सरस्वती स्वायत्तता सहकारिता की बैठक में कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव पास
🔳 नई कार्यकारिणी का गठन कर पुष्पा को सौंपी गई अध्यक्ष की कमान
🔳 रीना को कोषाध्यक्ष व सरिता को सौंपी गई सचिव की जिम्मेदारी
🔳 वार्षिक बैठक में लिए गए कई अहम निर्णय
🔳 महिला सभागार में हुई बैठक में तमाम गांवों से पहुंची महिलाओं ने की भागीदारी
[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट]]]]
अल्मोड़ा हल्द्वानी हाइवे पर स्थित महिला सभागार गरमपानी में सरस्वती स्वायत्तता सहकारिता की बैठक में कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव पास किए गए। बोर्ड की नई कार्यकारिणी का गठन कर पुष्पा देवी को अध्यक्ष तथा रीना राठौर को कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई। सहायक परियोजना निदेशक चंद्रा राज ने सहकारिता समूहों के कार्यों की सराहना की। नई कार्यकारिणी से भी गंभीरता से कार्य करने का आह्वान किया।
शुक्रवार को महिला सभागार में हुई सरस्वती स्वायत्तता सहकारिता गरमपानी की वार्षिक बैठक (एजीएम ) का शुभारंभ सहायक परियोजना निदेशक चंद्रा राज, बीडीओ बेतालघाट महेश चंद्र गंगवार, डीपीएम सुरेश मठपाल ने संयुक्त रुप से मां सरस्वती के चित्र के समीप दीप प्रज्ज्वलित कर किया। एनआरएलएम के लेखाकार विपिन जोशी ने आय व्यय का ब्योरा प्रस्तुत किया। परियोजना निदेशक चंद्रा राज ने विभिन्न महत्वपूर्ण जानकारी दे स्वायत्तता सहकारिता व हिमोत्थान सोसायटी के कार्यों की सराहना की। कहा की स्वायत्तता सहकारिता के जरिए महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की ओर तेजी से कदम बढ़ाए जा रहे हैं। कहा की ग्रामीण क्षेत्रों में महिला उद्यमिता को बढ़ावा देने को हर संभव मदद की जाएगी। बैठक के दौरान नई कार्यकारिणी का गठन कर पुष्पा देवी को अध्यक्ष की कमान सौंपी गई जबकि रीना राठौर कोषाध्यक्ष व सरिता देवी को सचिव की जिम्मेदारी सौंपी गई। बीडीओ महेश चंद्र गंगवार ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों से मजबूती से कार्य करने का आह्वान किया। ग्रामीण उद्यम वेग वृद्धि परियोजना के कार्यों पर भी प्रकाश डाला। कमलेश जलाल ने भी एनआरएलएम व हिमोत्थान सोसायटी के कार्यों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस दौरान ग्रामीण उद्यम वेग वृद्धि परियोजना के जिला सहायक प्रबंधक अवनीश पांडे, भास्कर जोशी, रविन्द्र बजेठा, विशाल कुमार सिंह, महेश पुरी, बलविंदर सिंह, उमेश बिष्ट, विजय नेगी, ललित तिवारी, राजेंद्र कुमार, पूजा परिहार, पुष्पा देवी, मुन्नी देवी, सुनीता आदि मौजूद रहे