🔳 हंगामेदार रही युवा संसद की कार्रवाई, सवालों में उलझे सत्ता पक्ष के मंत्री
🔳 बेतालघाट महाविद्यालय में हुआ लोकसभा की कार्यवाही का मंचन
🔳 वित्त मंत्री के रुप में किरन ने निभाई दमदार भूमिका
🔳 प्राचार्य ने लोकतंत्र के चारों स्तंभों पर किया विद्यार्थियों से संवाद
[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट]]]]

शहीद खेम चन्द्र डौर्बी राजकीय महाविद्यालय बेतालघाट में युवा संसद(तरुण सभा) प्रतियोगिता हुई।छात्र-छात्राओं ने लोकसभा की कार्यवाही का मंचन किया। महाविद्यालय के प्राचार्य ने छात्र-छात्राओं को भारत में लोकतंत्र की परम्परा, व्यवस्थापन कार्य में संसद की भूमिका तथा राष्ट्र निर्माण में सत्ता व विपक्ष की भूमिका पर विस्तार से जानकारी दी ।
महाविद्यालय सभागार में शुक्रवार को युवा संसद कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य प्रो. विनय कुमार विद्यालंकार ने मां सरस्वती के चित्र के समीप दीप प्रज्ज्वलित कर किया। प्राचार्य ने विद्यार्थियों को कार्यपालिका, न्यायपालिका व पत्रकारिता के विषय पर विद्यार्थियों से संवाद किया। कई महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर चर्चा कर विद्यार्थियों से लोकतंत्र की गरिमा बनाये रखने का आह्वान किया।प्रतियोगिता का संचालन युवा संसद के नोडल अधिकारी डा. तरुण कुमार आर्य ने किया। छात्र-छात्राओं ने लोकसभा की कार्यप्रणाली का मंचन किया गया। शपथ ग्रहण, शोक संदेश, नये मंत्रियों का परिचय से संसद की कार्रवाई शुरु की गई। प्रश्न काल, राज्यसभा से संदेश, नये विधेयक का परिचय तथा अविश्वास प्रस्ताव का मंचन किया गया। प्रतियोगिता में छाया पंत ने सभापति, रश्मि भण्डारी ने प्रधानमंत्री, देवेन्द्र पुरी ने नेता प्रतिपक्ष की भूमिका निभाई। दीक्षा रक्षा मंत्री, बबीता गृहमंत्री, रजनी कृषि मंत्री, पूजा शिक्षा मंत्री किरन वित्त, कोमल ने स्वास्थ्य मंत्री की भूमिका में विपक्षी सांसदों के सवालों का जवाब दिया। प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करने पर निर्णायक मंडल ने किरन पहले, छाया पंत दूसरे तथा रजनी को तृतीय घोषित किया। विजेताओं को प्राचार्य ने प्रमाण पत्र वितरित किए। इस दौरान डा. जयति दीक्षित, डा . ईप्सिता सिंह, डा. दीपक, ममता पाण्डे, डा. भुवन मठपाल, दिनेश जोशी, भाष्कर पंत, डा. फरजाना अजीम, सपना, अनिल नाथ, मुकेश, प्रेमा, ललित मोहन आदि मौजूद रहे।