🔳 आस्था से जुड़ी जीवनदायिनी के अस्तित्व पर मंडराया खतरा
🔳 संरक्षित प्रजाति की मछलियों का पारिस्थितिकी तंत्र बिगड़ने का भी अंदेशा
🔳 मनमानी पर आमादा हाटमिक्स प्लांट के कर्मी नदी की ओर पलट रहे गंदगी
🔳 राज्य सरकार के नदियों को बचाने व स्वच्छ रखने के दावों को भी दी जा चुनौती
🔳 सरकार के नुमाइंदों की अनदेखी से उड़ाई जा रही नियमों की धज्जियां
[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट]]]]
अल्मोड़ा हल्द्वानी हाइवे पर लगे हाटमिक्स प्लांट से निकलने वाली गंदगी जीवनदायिनी कोसी में समा रही है। बहाव क्षेत्र की ओर गंदगी डाले जाने से नदी प्रदूषित होती जा रही है बावजूद सुध नहीं ली जा रही। गंदगी के नदी में जाने से संरक्षित प्रजाति की मछलियों के अस्तित्व पर भी संकट खड़े होने का अंदेशा बढ़ा गया है। नायब तहसीलदार नेहा टम्टा के अनुसार मामले की जांच कर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
हाइवे पर छड़ा क्षेत्र में कोसी नदी क्षेत्र के नजदीक अवैध कब्जा कर स्थापित किया गया हाटमिक्स प्लांट मनमानी का अड्डा बन गया है। नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ाए जाने के बावजूद अफसरों की नींद नहीं टूट रही रही। दो प्लांट कर्मचारियों की मौत हो जाने के बावजूद अफसर बेपरवाह बने हुए हैं। किराए पर हाटमिक्स प्लांट संचालित करने वाली कंपनी अब जीवनदायिनी कोसी नदी से खिलवाड़ पर आमादा हो गई है। हाटमिक्स प्लांट से निकलनी वाली जहरीली गंदगी नदी में डाले जाने से जीवनदायिनी कोसी के अस्तित्व पर भी खतरा मंडराने लगा है वहीं नदी में पाई जाने वाली संरक्षित प्रजाति की मछलियों पर भी खतरा बढ़ गया है। एक और प्रदेश सरकार नदियों को बचाने व स्वच्छ बनाए रखने को गंभीरता से कार्य कर रही है वहीं दूसरी और हाटमिक्स प्लांट की जहरीली गंदगी कोसी नदी में डाले जाने के बावजूद सरकार के नुमाइंदों की कुंभकरणीय नींद नहीं टूट रही। आगे जाकर आस्था से जुड़ी जीवनदायिनी कोसी नदी में गांवो के बाशिंदे धार्मिक अनुष्ठान भी करते हैं ऐसे में लोगों की आस्था से भी खुला खिलवाड़ किया जा रहा है। नदी से कई पेयजल व सिंचाई योजनाएं भी संचालित है पर ध्यान नहीं दिया जा रहा। प्रांतीय नगर उद्योग व्यापार मंडल प्रदेश उपाध्यक्ष विरेन्द्र सिंह बिष्ट, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि कुबेर सिंह जीना, व्यापारी नेता पंकज नेगी, मनीष तिवारी, गजेन्द्र सिंह नेगी, पंकज भट्ट, सुनील सिंह, कुलदीप सिंह आदि ने नदी को प्रदूषित करने वालों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई किए जाने की मांग उठाई है। श्री कैंची धाम तहसील की नायब तहसीलदार नेहा टम्टा के अनुसार मामले की जांच कर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।