🔳 खैरना पुलिस की टीम ने लोहाली गांव के समीप दबोचा
🔳 गांव में बिक्री को ले जा रहा था अवैध शराब
🔳 पुलिस ने आरोपित के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत किया मुकदमा दर्ज
[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट]]]]
अल्मोड़ा हल्द्वानी हाइवे से सटे गांवों में शराब बेचने ले जा रहे तस्कर को खैरना चौकी पुलिस ने पकड़ लिया। तलाशी में आरोपित के पास से 120 पव्वे देशी शराब के बराबर किए गए। पुलिस ने तस्कर के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है।
हाइवे से सटे लोहाली गांव में अवैध शराब बिक्री होने पर बीते वर्ष गांव की महिलाओं ने खूब हंगामा किया। लगातार आंदोलन चलाने के बाद बामुश्किल गांव में शराब तस्करी पर अंकुश लग सका। अब एक बार फिर शराब तस्करों ने गांव में पैर जमाने की कवायद शुरु कर दी है। गुरुवार को गंगोरी गांव ( रामगढ़ ब्लॉक ) निवासी शराब तस्कर विनोद कुमार अवैध शराब लेकर लोहाली गांव को रवाना हुआ। सूचना पर खैरना पुलिस ने तस्कर को पकड़ने को जाल बिछा दिया। लोहाली – चमड़ियां मोटर मार्ग पर शराब तस्कर विनोद को पुलिस टीम ने दबोच लिया। तलाशी में उसके पास 120 पव्वे देशी शराब के बराबर किए गए। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है। चौकी प्रभारी धर्मेंद्र कुमार के अनुसार शराब तस्करी पर सख्ती से अंकुश लगाया जाएगा। इस दौरान राजेंद्र सती, प्रयाग जोशी आदि मौजूद रहे।