🔳 55 हजार रुपये लागत के लोहे के फ्रेम चोरी की घटना आई सामने
🔳 निर्माण कार्यों में इस्तेमाल होने वाले लोहे के फ्रेम उखाड़कर ले गए चोर
🔳 चोरी की घटना सामने आने से ठेकेदारों में हड़कंप
🔳 पुलिस को सूचना दे मामले का खुलासा किए जाने पर दिया जोर
[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट]]]]

अल्मोड़ा हल्द्वानी हाइवे पर गतिमान निर्माण कार्यो में इस्तेमाल किए जाने वाले लोहे के बने फ्रेम चोरी किए जाने का मामला सामने आने से हड़कंप मच गया है। ठेकेदार ने पुलिस को भी सूचना दे दी है। ठेकेदार के अनुसार पूर्व में भी फ्रेम चोरी हो चुके हैं। पुलिस से घटना का खुलासा कर कार्रवाई किए जाने की मांग की है।
कुछ दिन शांत रहने के बाद चोर गिरोह ने हाइवे पर एक बार फिर सक्रियता बढ़ा दी है। पूर्व में वाहनों के पार्टस व बैटरी चोरी की घटनाएं सामने आने के बाद अब सीमेंट के ब्लाक निर्माण में इस्तेमाल किए जाने वाले लोहे के फ्रेम चोरी किए जाने का मामला सामने आ गया है। हाइवे पर निर्माण कार्य कर रहे ठेकेदार लालता प्रसाद के अनुसार जौरासी क्षेत्र में ब्लाक निर्माण में लगाए गए लोहे के करीब 55 हजार रुपये लागत के फ्रेम उखाड़कर चोरी कर लिए गए हैं। पूर्व में भी कुछ अन्य ठेकेदारों की साइट से फ्रेम चोरी किए जा चुके हैं। लगातार फ्रेम चोरी किए जाने से नुकसान उठाना पड़ रहा है। लालता प्रसाद ने एक पिकअप वाहन चालक पर संदेह जता खैरना पुलिस को सूचना दे मामले का खुलासा कर कार्रवाई किए जाने की मांग उठाई है। हाइवे पर किए जा रहे निर्माण कार्यों से सामग्री चोरी किए जाने की घटना सामने आने से ठेकेदारों में भी हड़कंप मचा हुआ है। चौकी प्रभारी धर्मेंद्र कुमार के अनुसार मामले की जानकारी जुटाकर कार्रवाई की जाएगी।