🔳 लगातार गुणवत्ताविहीन कार्यों के सामने आने से उठने लगे गंभीर सवाल
🔳 क्षेत्रवासियों ने जताई नाराजगी, उठाई जांच की मांग
🔳 भारी बजट के बावजूद घटिया कार्यों से जनहित से खिलवाड़ का लगाया आरोप
🔳 सहायक अभियंता ने निरीक्षण के बाद दीवार तुड़वा दोबारा निर्माण का किया दावा
[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट]]]]]

अल्मोड़ा हल्द्वानी हाइवे पर गुणवत्ताविहीन कार्यो का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा। गुणवत्ताविहीन डामरीकरण के जवाब दे जाने के बाद अब हाइवे पर बनी दीवारों में भी दरारें गहराने लगी है। लगातार गुणवत्ताविहीन कार्यों के सामने आने से क्षेत्रवासियों में गहरा रोष व्याप्त है। एनएच के सहायक अभियंता जीके पांडे के अनुसार निरीक्षण कर दीवार तोड़ दोबारा निर्माण करवाया जाएगा।
कुमाऊं की लाइफ लाइन के नाम से पहचान रखने वाले महत्वपूर्ण अल्मोड़ा हल्द्वानी हाइवे पर गुणवत्ताविहीन कार्य धड़ल्ले से जारी है। केंद्रीय सड़क व भूतल मंत्रालय ने ज्योलिकोट से काकड़ीघाट तक सुरक्षात्मक कार्यों व मरम्मत के लिए करीब 39 करोड़ रुपये का बजट अवमुक्त किया है। उम्मीद थी की हाइवे के हालातों में सुधार हो सकेगा पर गुणवत्ताविहीन कार्य सामने आने से उम्मीदें धराशाई होने लगी है। कुछ दिन पहले ही हाइवे पर लोहाली, चमड़ियां समेत कई स्थानों पर कुछ दिन पहले ही हुआ डामरीकरण उखड़ने का मामला सामने आने पर जिलाधिकारी नैनीताल के जांच बैठाने का मामला सामने आने के बाद अब चमड़ियां से कुछ दूर कुछ समय पहले बनाई गई सुरक्षा दीवार पर दरारें गहराने लगी है। दीवार निर्माण के कुछ दिनों बाद ही दरारें गहराने से गुणवत्ता पर सवाल खड़े होना लाजमी है‌। भारी भरकम बजट उपलब्ध होने के बावजूद कार्यों के जवाब देने से क्षेत्रवासियों में गहरा रोष व्याप्त है। लोगों ने महत्वपूर्ण हाइवे पर करोड़ों के बजट से किए जा रहे कार्यों में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने की मांग उठाई है। एनएच के सहायक अभियंता जीके पांडे के अनुसार निरीक्षण करवाया जाएगा। यदि दरारें मिली दो दीवार तुड़वाकर दोबारा निर्माण करवाया जाएगा।