🔳 ब्लॉक मुख्यालय बेतालघाट से सटे गांव की घटना
🔳 जहरीले सांप ने बिस्तर पर चढ़कर बच्ची को डंसा
🔳 घटना से मची अफरातफरी, निजी वाहन से पहुंचाया गया अस्पताल
🔳 प्राथमिक उपचार के बाद नाजुक हालत में किया गया हायर सेंटर रेफर
🔳 कोरोनाकाल में सांप के डंसने से एक बच्ची की पूर्व में हो चुकी है मौत
[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट]]]]

बेतालघाट ब्लॉक के समीपवर्ती सेठी गांव में घर पर पढ़ाई कर रही बच्ची को जहरीले सांप ने डंस लिया। घटना से घर पर अफरा तफरी मच गई। आनन फानन में बच्ची को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेतालघाट पहुंचाया गया। हालत गंभीर होने पर उसका प्राथमिक उपचार कर हायर सेंटर हल्द्वानी रेफर कर दिया गया। सेठी गांव में कोरोनाकाल में लॉक डाउन के समय जहरीले सांप के डंसने से एक बच्ची की पूर्व में मौत भी हो चुकी है।
बदायूं (उत्तर प्रदेश) निवासी नेमपाल बेतालघाट से सटे सेठी गांव में रहकर मजदूरी करता है। पत्नी व बच्चों के साथ ही भतीजी भी साथ रहती है। अंजली सेठी गांव में स्थित विद्यालय में ही नौवीं कक्षा की छात्रा है। बीते बुधवार रात बच्चें व अंजली घर पर पढ़ाई में जुटे थे। तभी एकाएक जहरीले सांप ने अंजलि को बिस्तर पर चढ़कर हाथ पर डंस लिया। सांप के डंसने से अंजली की चीख-पुकार सुन उसके चाचा नेमपाल व चाची कमरे में पहुंचे। बिस्तर पर सांप को देख उनके होश उड़ गए। नजदीक ही अंजली भी दर्द से चिल्ला रही थी। चाचा नेमपाल ने बामुश्किल भतीजी को बिस्तर से हटाया। घटना की सूचना से आसपास के लोग भी मौके पर पहुंचे। निजी वाहन से अंजली को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेतालघाट पहुंचाया गया। हालत नाज़ुक होने पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर अंजली को हायर सेंटर हल्द्वानी रेफर कर दिया। आपातकालीन 108 सेवा से अंजली को डा. सुशीला तिवारी अस्पताल पहुंचाया गया जहां उसका उपचार किया जा रहा है। पूर्व में समीपवर्ती अमेल गांव में एक बच्ची को सांप डंस चुका है जबकि कोरोनाकाल के समय सेठी गांव पहुंचे प्रवासी परिवार की एक बच्ची को भी सांप निशाना बन चुका है। उपचार के दौरान उसकी मौत भी हो चुकी है। स्थानीय लोगों ने जहरीले सांपों की बढ़ती संख्या पर चिंता व्यक्त कर लोगों की सुरक्षा को ठोस उपाय किए जाने की मांग उठाई है।