= लाखों करोड़ों खर्च होने के बावजूद सड़क सुविधा ना मिलने से आक्रोशित होने लगे ग्रामीण
= सड़क दुरुस्त न होने पर किया आंदोलन की रणनीति तैयार करने का ऐलान
= अल्मोड़ा भवाली राष्ट्रीय राजमार्ग के सिरसा गांव को जोड़ने वाली सड़क में खर्च हो चुके लाखों रुपये
(((कुबेर सिंह जीना/महेंद्र कनवाल/मनीष कर्नाटक की रिपोर्ट)))
लंबा समय बीत जाने के बावजूद अल्मोड़ा भवाली राष्ट्रीय राजमार्ग से सिरसा गांव को सड़क के अस्तित्व में ना आने से ग्रामीणों का पारा चढ़ते ही जा रहा है। अब ग्रामीणों ने जल्द सड़क निर्माण ना होने पर आंदोलन की रणनीति तैयार करने का मन बना लिया है।
एक तरफ प्रदेश की पुष्कर धामी सरकार गांवों को सड़क सुविधा से जोड़ने का दावा कर रही है पर सिरसा गांव को जोड़ने वाली सड़क बजट खर्च होने के बावजूद आज तक गांव को सड़क से नहीं जोडा जा सका है । ग्रामीणों का आरोप है कि सड़क निर्माण की आड़ में अवैध खदान पर जोर दिया गया जिससे हालात बिगड़ते चले गए हैं।जगह-जगह भूधंसाव होने लगा है वहीं रोड में आज तक एक भी वाहन गांव-गांव तक नहीं पहुंच सका है जबकि लाखों रुपया खर्च कर दिया गया है ग्रामीणों ने साफ कहा है कि सरकार ने धनराशि सड़क निर्माण के लिए खर्च की है जिसका लाभ गांव के लोगों को नहीं मिल रहा। अब अपने अधिकारों की मांग को लेकर ग्रामीण सड़क पर उतरने की रणनीति तैयार करने लगे हैं। संबंधित विभाग पर भी उपेक्षा का आरोप लगाया है। कहा कि अधिकारी निरंकुश हो गए हैं। ग्रामीणों के हितों से खिलवाड़ किया जा रहा है साफ साफ कहा है कि जल्द सड़क निर्माण पूरा न किया किया गया तो अब आंदोलन की रणनीति तैयार होगी।