🔳 दो मौते हो जाने के बावजूद नहीं ली जा रही सुध
🔳 भारत सरकार जमीन पर कब्जा कर स्थापित किया गया है प्लांट
🔳 हाटमिक्स प्लांट से हाइवे पर आवाजाही भी हुई खतरनाक
🔳 कभी भी बडी अनहोनी सामने आने का अंदेशा
🔳 क्षेत्रीय जन विकास संघर्ष समिति ने प्लांट तत्काल हटाने की उठाई मांग
[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट]]]]
अल्मोड़ा हल्द्वानी हाइवे पर छड़ा गांव के समीप स्थित हाटमिक्स प्लांट दुर्घटनाओं का केंद्र बिंदु बनता जा रहा है बावजूद जिम्मेदार अफसर सुध नहीं ले रहे। सरकारी जमीन पर कब्जा कर स्थापित किए गए हाटमिक्स प्लांट पर दो लोगों की मौत भी हो चुकी है बावजूद अनदेखी किए जाने से जोखिम बढ़ता ही जा रहा है। क्षेत्रीय जन विकास संघर्ष समिति व व्यापारियों ने प्लांट को तत्काल हटाए जाने की मांग उठाई है। अनदेखी पर आंदोलन का ऐलान किया है।
हाइवे पर छड़ा गांव के समीप नियमों की धज्जियां उड़ाकर स्थापित किए गए हाटमिक्स प्लांट से जोखिम कई गुना बढ़ गया है। पूर्व में प्लांट में तैनात दो कर्मियों की दर्दनाक मौत के बावजूद सुध न लिए जाने से बड़ी अनहोनी का अंदेशा बना हुआ है। सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा कर स्थापित किए गए हाटमिक्स प्लांट की सुरक्षा को बड़े बड़े टीन हाइवे पर सटकर खड़े किए जाने से आवाजाही भी खतरनाक हो चुकी है। वाहन चालकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है ऐसे में वाहनों के दुर्घटनाग्रस्त होने का खतरा भी बढ़ता ही जा रहा है। प्रदेश सरकार अवैध अतिक्रमण हटाने को लगातार अभियान चला रही है पर हाइवे पर जीवनदायिनी कोसी नदी किनारे स्थापित हाटमिक्स प्लांट पर विभागीय अधिकारियों की नजर नहीं पड़ी रही जबकि हाइवे पर रोजाना कई बड़े अफसर आवाजाही करते हैं। सरकारी जमीन पर कब्जा कर की जा रही व्यवसायिक गतिविधी की अनदेखी से तमाम गंभीर सवाल भी खड़े हो रहे हैं। क्षेत्रीय जन विकास संघर्ष समिति ने लोगों की जिंदगी पर मंडरा रहे जोखिम को टालने को प्लांट हटाए जाने की पुरजोर मांग उठाई है। दो टूक चेतावनी दी है की लोगों की जिंदगी से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जल्द प्लांट न हटा तो आंदोलन की रणनीति तैयार होगी।