= न अल्ट्रासाउंड सुविधा है न एक्स रे सुविधा
= सैकड़ों गांवों के लोगों को करना पड़ती है परेशानी का सामना
= आवासीय परिसर व भवन में हो रहे करोड़ों खर्च पर सुविधाओं का टोटा
(((हरीश कुमार/पंकज भट्ट/हेमंत साह की रिपोर्ट)))
अल्मोडा़ भवाली राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुयालबाडी़ में एक्स रे तथा अल्ट्रासांउड सुविधा न होने से गांवो के वासिंदो को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। गांव के लोग समय समय पर सुविधाओं की मांग उठा चुके है पर कोई सुनवाई नही हो रही।लोगो ने अस्पताल को सुविधाओं से लैस किए जाने की मांग उठाई है।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुयालबाडी़ रामगढ़, बेतालघाट, ताडी़खेत तथा हवलबाग ब्लॉक के तमाम गांवो के मध्य में स्थित है। गांवो के लोग बेहतर स्वास्थ्य सुविधा के लिए अस्पताल पहुंचते है। गर्भवती महिलाएं भी अस्पताल पहुंचती है पर अल्ट्रासाउंड सुविधा न मिलने से महिलाओं को पंद्रह किमी दूर गरमपानी जाना पड़ता होने।जिसमें काफि दिक्कते भी होती है। राजमार्ग पर दुघर्टना होने पर घायलो को भी सुयालबाडी अस्पताल लाया जाता है पर एक्स रे आदि की सुविधा न होने से घायलो को रैफर कर दिया जाता है।ऐसे में घायलो को जान का खतरा भी बना रहता है।स्थानीय लोगो का कहना है की कई बार अस्पताल में सुविधाओं को आवाज उठाई जा चुकी है।पर कोई सुनवाई नही हो रही। एक ओर अस्पताल मे आवासीय कलोनी आदि के लिए लाखों करोडो रुपये खर्च किए जा रहे है पर सुविधाए जुटाने की ओर ध्यान नही दिया जा रहा है।ऐसे में गांवो के वासिंदो को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लोगो ने क्षेत्र हित में सुविधाओं की मांग की है।