= काकडी़घाट में खुलेगा बीज गोदाम तो 40 से 50 गांवों के किसान होंगे लाभान्वित
= ग्रामीण बोले अल्मियाकांडा स्थित केन्द्र से नहीं मिल रहा समुचित लाभ
(((महेंद्र कनवाल/कुबेर सिंह जीना/फिरोज अहमद की रिपोर्ट)))
काकडी़घाट क्षेत्र में कृषि बीज गोदाम खोले जाने की मांग जोर पकड़ने लगी है। ग्रामीणों का कहना है कि यदि काकडी़घाट क्षेत्र में बीज गोदाम खोला जाएगा तो करीब 40 से 50 गांवों के किसानों को इसका लाभ मिलेगा गांव के बाशिंदों ने काकडी़घाट क्षेत्र में ही गैस कृषि गोदाम खोले जाने की मांग उठाई है।
तमाम गांवों के काश्तकारों को लाभ दिलाने के मकसद से अल्मियाकांडा क्षेत्र में कृषि विभाग का बीज गोदाम खोला गया है पर ग्रामीणों का कहना है कि बीज गोदाम से गांवों के काश्तकारों को समुचित लाभ नहीं मिल रहा है। लोगों को काकडी़घाट क्षेत्र में खोले जाने की मांग उठाई है। कहा कि यदि तमाम गांवो के मध्य में स्थित ग्राम काकडी़घाट क्षेत्र में बीज गोदाम खोला जाएगा तो करीब 40 से 50 गांवों के काश्तकारों को इसका लाभ मिलेगा। ग्राम प्रधान गडस्यारी गंगा देवी, प्रधान बेड़गांव जीवन सिंह, प्रधान हरडा़ देवेंद्र सिंह, प्रधान नौगांव जानकी देवी, प्रधान सुनियाकोट भावना आर्या, प्रधान जनता महेंद्र सिंह, प्रधान खान विमला देवी आदि ने काकडी़घाट क्षेत्र में ही कृषि बीज गोदाम खोले जाने की पुरजोर मांग उठाई है।