🔳कौशलम विषय पर हुई कार्यशाला में शिक्षकों को दी गई जानकारी
🔳 जीआइसी खैरना में हुई दो दिवसीय कार्यशाला
🔳 नई शिक्षा निती के तहत उद्यमिता विकास पर भी दिया जाएगा जोर
🔳 मास्टर ट्रेनरों ने कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर साझा की जानकारी
{{{ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट}}}}

बेतालघाट ब्लॉक के राजकीय इंटर कॉलेज खैरना में ब्लॉक स्तरीय कौशलम प्रशिक्षण कार्यशाला में नई शिक्षा निती के तहत विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ साथ भविष्य में आत्मनिर्भर बनाने के लिए पारंगत किए जाने पर जोर दिया गया। मास्टर ट्रेनरों ने कार्यशाला में मौजूद शिक्षकों को प्रशिक्षण से मिली जानकारियां से विद्यार्थियों को लाभान्वित करने का आह्वान किया।
जीआइसी खैरना में दो दिवसीय कौशलम प्रशिक्षण कार्यशाला का शुभारंभ प्रधानाचार्य विनोद कुमार वर्मा ने मां सरस्वती के चित्र के समीप दीप प्रज्ज्वलित कर किया। प्रधानाचार्य ने कहा की नई शिक्षा नीति के तहत प्रतिस्पर्धा के दौर में विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ साथ बेहतर भविष्य के तैयार किए जाने का प्रावधान रखा गया है। तमाम चुनौतियों के बीच विद्यार्थियों को जिम्मेदार नागरिक के तौर पर स्थापित करना प्रत्येक शिक्षक का कर्तव्य है। विद्यालय सभागार में हुई कार्यशाला में शिक्षकों को कई महत्वपूर्ण जानकारियां दी गई। मास्टर ट्रेनर पूजा नेगी ने कार्यशाला के उद्देश्य पर विस्तार से प्रकाश डाला। 21वीं सदी में विभिन्न चुनौतियों के बीच विद्यार्थियों में कौशल विकास, उद्यमिता के जरिए आत्मनिर्भर बनाने पर विस्तार से जानकारी दी। बताया कि वर्तमान दौर में विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ-साथ भविष्य में आत्मनिर्भर बनाने को विभिन्न जानकारियां उपलब्ध कराना महत्वपूर्ण है ताकि भविष्य में विद्यार्थी विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के साथ-साथ स्वरोजगार के जरिए मजबूत बन सके।उन्होंने शिक्षकों से कार्यशाला से मिली जानकारी का लाभ नौनिहालों को दिलाने का आह्वान किया। प्रोजेक्टर के माध्यम से भी तमाम बिंदुओं पर जानकारी दी। इस दौरान बसंत पांडे, राजेश बेलवाल, मुकेश खुल्बे, विमला अधिकारी, आरसी पंत, प्रतिभा ग्वाल, गीत कोहली, पंकज बधानी, प्रताप सिंह मेहरा, प्रफुल्ल चंद्र मठपाल, दीपिका भंडारी, माया बोहरा, वैशाली आदि मौजूद रहे।