= बाल बाल बचे घर के लोग
= बेतालघाट ब्लॉक के सुदूर बवास गांव की घटना
(((दलिप सिंह नेगी/मोहित कर्नाटक/अंकित सुयाल की रिपोर्ट)))
गांवो में बारिश खतरा बनने लगी है।पुराने मकान क्षतिग्रस्त हो रहे हैं। जिससे लोगों को नुकसान उठाना पड़ रहा है।बेतालघाट ब्लॉक के सुदूर बवास क्षेत्र में गरीब महिला का आवाशीय मकान क्षतिग्रस्त हो गया हालांकि घर के लोग बाल-बाल बच गए और बड़ा हादसा टल गया।
बवास क्षेत्र में जसौली देवी का पुराना मकान है। बीती रात बारिश से एकाएक उनके घर की छत धराशाई हो गई। संयोगवश घर के लोग बाल-बाल बच गए और बड़ा हादसा टल गया। एकाएक छत गिरने से घर का सामान दब गया। छत क्षतिग्रस्त होने की आवाज सुना आसपास के लोग घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े। घर के अंदर से सामान निकालने का प्रयास शुरू किया गया पर काफी सामान बर्बाद हो चुका था। स्थानीय लोगों ने गरीब परिवार को मुआवजा दिए जाने की पुरजोर मांग उठाई है।