🔳 बाद में घर पहुंचने का हवाला दे खैरना में वाहन से उतरा
🔳 संदिग्ध परिस्थितियों में पुल से लगा दी कुंजगढ़ नदी में कूद
🔳 पत्थरों के बीच गिरने से पैर व कमर में फैक्चर
🔳 डा. सुशीला तिवारी अस्पताल में जिंदगी की जंग लड़ रहा घायल
{{{ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट}}}}

भुजान – बेतालघाट मोटर मार्ग पर स्थित कुंजगढ़ पुल से नदी में छलांग लगाने वाला युवक हल्द्वानी स्थित डा. सुशीला तिवारी अस्पताल में जिंदगी की जंग लड़ रहा है। काफि ऊंचाई से नदी के बीचोंबीच पत्थरों में कूदने से युवक के पैर में दो तथा कमर में भी फैक्चर हुआ है। स्वजनों के अनुसार युवक बीते रोज अपनी मां का उपचार कराकर वापस लौट रहा था। खैरना क्षेत्र में वह बाद में घर पहुंचने का हवाला दे वाहन से उतर गया। देर शाम पुलिस से घटना की जानकारी मिली।
कुंजगढ़ पुल से नदी में कूदने वाला छतीना गांव, बागेश्वर निवासी नवीन सिंह की हालत नाज़ुक बनी हुई है‌। बीते बुधवार को नवीन ने कुजंगढ़ पुल से नदी की ओर छलांग लगा दी थी। स्थानीय युवाओं ने नदी के बीचोंबीच से नवीन को बाहर निकाल उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गरमपानी पहुंचाया जहां से उसे प्राथमिक उपचार के बाद आपातकालीन 108 सेवा से हायर सेंटर हल्द्वानी रैफर कर दिया गया। सूचना पर नवीन के हल्द्वानी निवासी पारिवारिक सदस्य हरीश नगरकोटी भी एसटीएच पहुंचे। हरीश के अनुसार नवीन बीते शाम अपनी मां लक्ष्मी देवी का उपचार कराकर हल्द्वानी से बागेश्वर लौट रहा था। मां के सिर में सरिया घुसने से उनका उपचार करवाया गया था। खैरना में नवीन बाद में घर पहुंचने का हवाला दे गाड़ी से उतर गया। शाम को पुलिस से युवक के पुल से कूद जाने की जानकारी मिली। बताया की एसटीएच में नवीन के पैर में दो फैक्चर तथा कमर में भी फैक्चर होने की पुष्टि हुई है।