🔳 बाजार क्षेत्रों में जगह जगह लगा गंदगी का अंबार
🔳 संक्रामक बिमारियों के फैलने का खतरा भी हुआ दोगुना
🔳 बारिश के दौरान घरों में घुस जा रही गंदगी
🔳 व्यापारियों ने गंदगी निस्तारण को ठोस उपाय किए जाने की उठाई मांग
{{{ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट}}}}

अल्मोड़ा हल्द्वानी हाइवे पर स्थित बाजार क्षेत्रों में स्वच्छ भारत अभियान का दम फूल गया है। खैरना चौराहा व गरमपानी मुख्य बाजार क्षेत्र में बजबजा रही गंदगी परेशानी का सबब बन चुकी है। खुले में गंदगी डाले जाने से आवाजाही करने वाले लोगों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। यह हालत तब है जब बाजार क्षेत्र में जिला पंचायत के कूड़ा वाहन से गंदगी निस्तारण की व्यवस्था है।
स्वच्छ भारत अभियान के दावे कोसी घाटी के बाजारों में हांफने लगे हैं। हाइवे पर स्थित गरमपानी तथा खैरना चौराहे के समीप खुले में बजबजा रही गंदगी से संक्रामक बिमारियों के फैलने का खतरा बढ़ता ही जा रहा है। सुयालबाडी व बेतालघाट बाजार क्षेत्र में भी जगह जगह गंदगी का अंबार लगा हुआ है। बाजार क्षेत्र में गंदगी से पर्यटक भी बाजार में रुकने से कतराने लगे हैं जिस कारण स्थानीय व्यापारियों को भी नुकसान उठाना पड़ रहा है। स्थानीय लोग कई बार व्यवस्था में सुधार की मांग भी उठा चुके हैं बावजूद हालात जस के तस बने हुए हैं। बारिश होने पर हालात और ज्यादा बिगड़ जा रहे हैं। बाजार की गंदगी लोगों के घरों में घुस जा रही है। व्यापारी नेता गजेंद्र सिंह नेगी, विरेन्द्र सिंह बिष्ट, विनोद मेहरा, गोविन्द सिंह नेगी, मनीष तिवारी, फिरोज अहमद आदि ने व्यवस्था में सुधार किए जाने की मांग उठाई है। चेताया है की यदि लापरवाही की गई तो फिर मजबूरी में आंदोलन को बाध्य होना पड़ेगा।