🔳 पानी की लाइन क्षतिग्रस्त होने से ठप है आपूर्ति
🔳 ग्रामीणों ने एसडीएम को भेजा शिकायती पत्र
🔳 जल संस्थान के अधिकारियों की कार्यप्रणाली पर उठाए सवाल
🔳 बगैर पानी उपलब्ध कराए बिल भेजने पर जताई नाराजगी
{{{ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट}}}

बेतालघाट ब्लॉक के तमाम गांवों के बाशिंदे पेयजल संकट का सामना करने को मजबूर हैं। नलों से पानी की बूंद तक नहीं टपक रही पर जल संस्थान के कार्यालय से पानी के बिल जरुर मिल रहे हैं। बगैर पानी लगातार बिल भेजे जाने से नाराज ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी को पत्र भेज मामले में कार्रवाई की मांग उठाई है।
बेतालघाट ब्लॉक के हरौली गांव निवासी जीवन सिंह व पदम सिंह ने श्री कैंची धाम तहसील के उपजिलाधिकारी विपिन चंद्र पंत को शिकायती पत्र भेज जल संस्थान की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए हैं। पत्र के माध्यम से आरोप लगाया है की गांव को जल संस्थान की योजना से पानी की आपूर्ति की जाती है। करीब अट्ठारह महीने पहले पाइप लाइन क्षतिग्रस्त हो गई। कई बार जल संस्थान के अधिकारियों को सूचना दिए जाने के बावजूद कोई सुनवाई नहीं हो सकी। तब से आज तक हालात जस के तस है। पानी की आपूर्ति ठप होने के बावजूद जल संस्थान कार्यालय से बिल भेजे जा रहे है‌। नलों से पानी की बूंद तक नहीं टपक रही। अट्ठारह महीने बीत गए पर बिल लगातार भेजे जा रहे हैं। विभागीय अधिकारी सुनने को कतई तैयार नहीं है। जल जीवन मिशन की योजना से भी पंद्रह दिन में महज दो बार पानी मिल रहा है। समुचित पेयजल उपलब्ध न होने से दूरदराज स्थित प्राकृतिक जल स्रोत से पानी ढोना मजबूरी बन चुका है। जीवन सिंह व महेंद्र सिंह ने एसडीएम से मामले में उचित कार्रवाई कर न्याय दिलाने की मांग उठाई है।