🔳 स्थानीय लोगों ने चालक को सुरक्षित निकाल बचाई जिंदगी
🔳 आवाजाही ठप होने से कई वाहन जाम में फंसे
🔳 लोगों को मजबूरी में पैदल ही नापी दूरी
🔳 जेसीबी मशीन से ट्रक हटाए जाने के बाद बामुश्किल यातायात हुआ सुचारु
{{{ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट}}}

बेतालघाट रामनगर मोटर मार्ग पर गौरद्यो क्षेत्र के समीप सब्जी से लदे ट्रक के बरसाती नाले के बीचोंबीच फंस जाने से हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों ने वाहन के अंदर फंसे वाहन चालक चालक को बामुश्किल बाहर निकाला। वाहन को लोडर मशीन की मदद से हटाए जाने के बामुश्किल सोलह घंटे बाद आवाजाही सुचारु हुई।
मोटर मार्ग पर बहने वाले बरसाती नाले बड़े हादसे का सबब बने हुए हैं। बीते शाम रामनगर निवासी ट्रक चालक मोहम्मद सलीम बेतालघाट ब्लॉक के कांडा क्षेत्र से ट्रक में सब्जियां लादकर रामनगर स्थित मंडी को रवाना हुआ। मो. सलीम बेतालघाट रामनगर मोटर मार्ग पर गौरद्यो क्षेत्र के समीप पहुंचा ही था की उसने सूखे बरसाती नाले से वाहन निकालने का प्रयास किया। एकाएक बरसाती नाले के उफान में आने से ट्रक नाले के बीचोंबीच फंस गया। चालक ने वाहन को निकालने का प्रयास किया पर तेज बारिश से नाले में पानी के साथ बहकर आए मलबे से वाहन फंसता चला गया। चालक की जिंदगी जोखिम में देख स्थानीय बालम सिंह ने साथियों की मदद से चालक को वाहन से बाहर निकाल सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया। ट्रक के मोटर मार्ग के बीचोंबीच फंसने से आवाजाही भी ठप हो गई। बुधवार को सब्जी व दूध ले जा रहे वाहन भी फंसे रहे। किसानों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। स्कूलों को आवाजाही कर रहे शिक्षकों, कर्मचारियों व नौनिहालों को भी पैदल ही दूरी नापनी पड़ी। तकरीबन 11 बजे के आसपास लोडर मशीन से ट्रक को हटाए जाने के बावजूद यातायात सुचारु हो सका। लगभग सोलह घंटे बाद मोटर मार्ग पर यातायात सुचारु होने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली।