🔳 दो सौ मीटर दूरी पर स्थित राजस्व चौकी से घटनास्थल पर नहीं पहुचे प्रशासन के नुमाइंदे
🔳 स्थानीय लोगों ने रेस्क्यू अभियान चलाकर घायल को पहुंचाया अस्पताल
🔳 राजस्व पुलिस की कार्यप्रणाली पर जताया रोष
🔳 घटना स्थल से महज दो सौ मीटर की दूरी पर स्थित है राजस्व चौकी
🔳 प्राथमिक उपचार के बाद घायल को नाजुक हालत में किया गया हायर सेंटर रेफर
{{{{ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट}}}

भुजान – बेतालघाट मोटर मार्ग पर स्थित कुंजगढ़ पुल से युवक के नदी में कूद जाने से हड़कंप मच गया। आनन फानन में आसपास के लोग घटना स्थल की ओर दौड़े। युवक को नदी से बाहर निकाला गया। महज दो सौ मीटर की दूरी पर स्थित राजस्व चौकी भुजान को भी सूचना दी गई बावजूद राजस्व पुलिस नदारद रही। राजस्व पुलिस के मौके पर नहीं पहुंचने से स्थानीय युवाओं ने टैक्सी वाहन से गंभीर रुप से घायल युवक को सीएचसी गरमपानी पहुंचाया। युवक मानसिक रूप से अस्वस्थ बताया जा रहा है।
बुधवार लगभग पौने छह बजे के आसपास कुंजगढ़ नदी पर बनी पुल से एक युवक नदी में कूद गया। युवक के नदी में कूदने से अफरा तफरी मच गई। आसपास के लोग नदी क्षेत्र में पहुंचे। युवक को नदी के बहाव से बाहर निकाल किनारे लाया गया। राजस्व चौकी को भी सूचना दी गई। एक घंटे से भी अधिक समय से महज दो सौ मीटर दूरी पर स्थित पटवारी चौकी से राजस्व पुलिस के न पहुंचने से स्थानीय लोगों ने रोष जताया। व्यापारी नेता कुलदीप सिंह, तारा सिंह, विपिन सिंह, राजेंद्र सिंह, सुनील मेहरा, महेंद्र, देवेंद्र नेगी, रजत जोशी, अभिजीत सिंह, दीपक राणा, कुंदन सिंह, भुपाल सिंह आदि युवाओं ने बामुश्किल घायल को मुख्य मोटर मार्ग तक पहुंचाया। टैक्सी वाहन की मदद से गंभीर रुप से घायल युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गरमपानी पहुंचाया गया। युवाओं के अनुसार पूछताछ में घायल युवक ने अपना नाम छतीना गांव, बागेश्वर निवासी नवीन सिंह बताया। वह मानसिक रूप से अस्वस्थ लगा। क्षेत्रवासियों ने राजस्व पुलिस की कार्यप्रणाली पर गहरा रोष भी जताया। आरोप लगाया कि महज दो सौ मीटर दूरी पर स्थित राजस्व चौकी से राजस्व पुलिस के घटनास्थल पर न पहुंचना निंदनीय है वह भी ऐसी स्थिति में जब युवक गंभीर रुप से घायल है। क्षेत्रवासियों ने मामले में कार्रवाई की मांग उठाई। इधर सीएचसी गरमपानी में प्राथमिक उपचार के बाद युवक को नाजुक हालत में हायर सेंटर हल्द्वानी रेफर कर दिया गया। युवक के कमर व हाथ व पैर में गंभीर चोट पहुंची है। संयुक्त मजिस्ट्रेट वरुणा अग्रवाल के अनुसार मामले की जानकारी जुटाने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।