= विभागीय उपेक्षा से आहत हैं क्षेत्रवासी
= करोड़ों की लागत से बनाई गई बरसाती नाली की नहीं ली जा रही
= जल्द सुधार ना होने पर आंदोलन का ऐलान
(((हरीश चंद्र/दलिप सिंह नेगी/अंकित सुयाल की रिपोर्ट)))
गरमपानी खैरना बाजार क्षेत्र में बरसाती नाली के बंद पड़े होने से अब लोगों का पारा चढ़ गया है। लोगों ने इसे विभागीय लापरवाही करार दिया है। दो टूक चेताया कि यदि जल्द बरसाती नाले ना खोल गई तो फिर आंदोलन की रणनीति तैयार की जाएगी।
दरअसल एनएच विभाग ने वर्षों पूर्व गरमपानी खैरना मुख्य बाजार में बरसाती पानी की निकासी को दोनों और नाली निर्माण किया। करोड़ों रुपए की धनराशि से डेढ़ किलोमीटर बाजार क्षेत्र में बरसाती नाली व कलमठ बनाए गए पर विभागीय अनदेखी से अब बदहाल हालत में पहुंच चुके हैं। नाली में जगह-जगह मलबा जमा पड़ा है। बारिश होने पर पानी बरसाती नदी में ना जाकर वह रोड़ में बहता है जिससे एनएच के खराब होने की भी संकट बना हुआ है। वहीं पानी लोगों के घरों और दुकानों में भी घुस रहा है। क्षेत्रवासियों ने जल्द बरसात नाली को दुरुस्त किए जाने की पुरजोर मांग उठाई है।स्पष्ट कहा है कि यदि जल्द ही नाली दुरुस्त न की गई तो संबंधित विभाग के खिलाफ मोर्चा खोल दिया जाएगा।