🔳 हिडा़म क्षेत्र में शुरु होगा अनिश्चितकालीन धरना
🔳 अधिकारियों पर लगाया लापरवाही का आरोप
🔳 धूराफाट संघर्ष समिति के तत्वावधान में होगा आंदोलन
🔳 संघर्ष समिति ने पंचायत प्रतिनिधियों व गांव के बाशिंदों से साधा संपर्क
{{{ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट}}}}

बहुप्रतीक्षित बऐडी पंपिंग पेयजल योजना में लगातार अनियमिताएं सामने आने से नाराज धूराफाट संघर्ष समिति ने अनिश्चितकालीन धरना शुरु करने का ऐलान कर दिया है। संगठन के अध्यक्ष पूरन चंद्र पांडे के अनुसार कल यानि 20 अगस्त से हिडा़म गांव के समीप बीस से ज्यादा गांवों के बाशिंदे व पंचायत प्रतिनिधि अनिश्चितकालीन धरना शुरु करेंगे। साफ कहा की मांग पूरी न होने तक पीछे नहीं हटा जाएगा।
समीपवर्ती ताड़ीखेत ब्लॉक के पच्चीस से ज्यादा गांवों में पानी का सूखा खत्म करने को लगभग 17 करोड रुपये की लागत से पंपिग पेयजल योजना कार्य गतिमान है। शुरुवात से ही गांवो के बाशिंदे व पंचायत प्रतिनिधि योजना में अनियमिताओं का आरोप लगाते रहे हैं। ग्रामीणों की मांग पर बीते दिनों योजना का थर्ड पार्टी निरीक्षण भी किया जा चुका है। धूराफाट संघर्ष समिति अध्यक्ष पूरन चंद्र पांडे के अनुसार लगातार आवाज उठाए जाने के बावजूद कार्यदाई संस्था लापरवाही पर आमादा है। लंबे समय से कार्य ठप पड़ा है। पेयजल टैंक निर्माण में तक घटिया कार्य किया गया है। आरोप लगाया की पेयजल निगम के अधिकारी अनदेखी पर आमादा है। संगठन अध्यक्ष के अनुसार मंगलवार सुबह दस बजे से हिडा़म गांव के समीप अनिश्चितकालीन धरना शुरु कर दिया जाएगा। कार्यक्रम को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। संगठन अध्यक्ष पूरन चंद्र पांडे ने गांवों के पंचायत प्रतिनिधियों से भी कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर भागीदारी का आह्वान किया है।