🔳 खैरना पुलिस की टीम ने हाइवे पर चलाया विशेष चैकिंग अभियान
🔳 नियमों का उल्लघंन करने वालों के काटे ताबड़तोड़ चालान
🔳 शांति व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों पर भी हुई कार्रवाई
{{{ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट}}}

अल्मोड़ा हल्द्वानी हाइवे पर यातायात नियमों के उल्लघंन करने वाले वाहन चालक पुलिस के रडार पर आ गए हैं। खैरना पुलिस की टीम ने हाइवे पर विशेष चैकिंग अभियान चलाकर ताबड़तोड़ चालान काटे। नियमों का उल्लघंन करने वाले चालकों को कड़ी फटकार भी लगाई। शांति व्यवस्था भंग करने वालों पर शिकंजा कसा गया।
हाइवे पर दुर्घटनाओं के बढ़ते ग्राफ पर अंकुश लगाने को खैरना पुलिस की टीम ने चौकी प्रभारी धर्मेंद्र कुमार की अगुवाई में हाइवे पर लोहाली क्षेत्र में विशेष चैकिंग अभियान चलाया। पुलिस टीम ने तेज रफ्तार, ओवरलोड, बगैर कागजात वाहन दौड़ा रहे 13 वाहन चालकों के चालान काट 6500 रुपये जुर्माना वसूला। नियमों का उल्लघंन करने वाले वाहन चालकों को दोबारा पकड़े जाने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी। बाजार क्षेत्रों में शांति व्यवस्था से खिलवाड़ करने पर छह लोगों का चालान कर 1500 रुपये जुर्माना वसूला। चौकी प्रभारी धर्मेंद्र कुमार के अनुसार अभियान आगे भी जारी रहेगा। इस दौरान राजेंद्र सती, जगदीश धामी, प्रयाग जोशी आदि मौजूद रहे।