🔳 काकड़ीघाट में हुई कार्यशाला में दी गई अहम जानकारियां
🔳 जल जीवन मिशन योजना के तहत हुआ कार्यक्रम
🔳 नौ ग्राम पंचायत में गठित समितियों के सदस्यों ने किया प्रतिभाग
🔳 देव ऋषि एजुकेशनल सोसायटी देहरादून के तत्वावधान में हुआ प्रशिक्षण
{{{ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट}}}

अल्मोड़ा हल्द्वानी हाइवे पर काकड़ीघाट क्षेत्र में जल जीवन मिशन योजना के तहत ग्राम पंचायतों में बनी ग्राम पेयजल व स्वच्छता समितियों की दो दिवसीय कार्यशाला में कई अहम बिंदुओं पर भी विस्तार से चर्चा की गई। न्याय पंचायत स्तरीय कार्यक्रम में कार्यक्रम में समिति सदस्यों को उनके अधिकारों व कर्तव्यों के बारे में बताया गया।
हाइवे पर काकड़ीघाट स्थित पर्यटक आवास गृह के सभागार में देव ऋषि एजुकेशनल सोसायटी देहरादून, पेयजल व स्वच्छता विभाग, जल शक्ति मंत्रालय भारत सरकार के तत्वावधान में ग्राम पेयजल व स्वच्छता समितियों की दो दिवसीय कार्यशाला हुई । सोसायटी के जिला कोर्डिनेटर गणेश अधिकारी व प्रशिक्षक उमेश यादव व रत्नेश राठौर ने समिति में शामिल ग्राम प्रधानों, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सदस्यों को जल जीवन मिशन योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी। गांव के लोगों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने, पेयजल स्रोतों का संरक्षण, योजना की देखरेख तथा समिति के अधिकार व कर्तव्य के बारे में बताया। न्याय पंचायत स्तरीय कार्यशाला में नौ गांवों की समितियों के सदस्यों ने प्रतिभाग किया। दो दिवसीय कार्यशाला में बेहतर सहयोग पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता आशा रावत को प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया। इस दौरान ग्राम प्रधान जनता महेंद्र सिंह रावत, नौगांव प्रधान अनिल प्रकाश, संजय सिंह, देवेंद्र सिंह, जीवन सिंह, मनोज सिंह, सरिता देवी, पार्वती देवी, माया बिष्ट, गीता देवी, भगवती देवी, मोहन बिष्ट, दीवान सिंह आदि मौजूद रहे।