🔳 दोनों ने एक दूसरे के खिलाफ राजस्व पुलिस को सौंपी है तहरीर
🔳 एक दूसरे पर लगाए हैं गंभीर आरोप
🔳 ज्याडी क्षेत्र में स्थित रिर्जोट का मामला पकड़ा तूल
🔳 बीते दिनों रिर्जोट क्षेत्र में दोनों पक्षों में हो चुकी है मारपीट
🔳 राजस्व उपनिरीक्षक बोले – जांच के बाद होगी नियमानुसार कार्रवाई
{{{ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट}}}

अल्मोड़ा हल्द्वानी हाइवे पर ज्याडी क्षेत्र में स्थित रिर्जोट के स्वामी व संचालक के बीच हुआ विवाद तूल पकड़ गया है। एक दूसरे के खिलाफ सौंपी गई तहरीर के आधार पर राजस्व पुलिस ने रिर्जोट संचालक व स्वामी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर दिया है। राजस्व उपनिरीक्षक कुंदन लाल के अनुसार मामले में जांच शुरु कर दी गई है। साफ कहा की शांति व्यवस्था भंग नहीं होने दी जाएगी। कानूनी नियमों का उल्लघंन करने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
हाइवे पर कोसी नदी पार ज्याडी क्षेत्र में स्थित रिर्जोट के संचालक व स्वामी के बीच हुआ विवाद गहरा गया है। बीते दिनों रिर्जोट स्वामी योगेश करायत ने राजस्व पुलिस को तहरीर सौप रिर्जोट संचालक पर मारपीट व जान से मारने की धमकी देने तथा रिर्जोट पर कब्जा किए जाने का आरोप लगा मामले में कार्रवाई की मांग उठाई। दूसरे दिन रिर्जोट संचालक भरतपुरी, रामनगर निवासी कुलदीप सिंह व मनौरा रेंज, नैनीताल निवासी चंदन सिंह लटवाल ने भी राजस्व पुलिस को तहरीर सौप रिर्जोट स्वामी योगेश, उसके भाई व पिता के खिलाफ तहरीर सौप गंभीर आरोप लगाए। आरोप लगाया है छह वर्ष का अनुबंध होने के बावजूद रिर्जोट स्वामी आए दिन रिर्जोट खाली करने का दबाव बना रहे। कर्मचारियों से मारपीट व अभद्रता की जाती है। दोनों पक्षों से तहरीर मिलने के बाद अब राजस्व पुलिस ने भी सख्त रुख अपना लिया है। दोनों पक्षों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। राजस्व उपनिरीक्षक कुंदन लाल के अनुसार रिर्जोट स्वामी व संचालक से मिली तहरीर के आधार पर दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। राजस्व उपनिरीक्षक के अनुसार मामले में जांच कर नियमानुसार अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।