🔳 ग्राम प्रधान पर जान से मारने व प्रधान पति पर गाली गलौज का आरोप
🔳 पूर्व प्रधान ने रिकार्डिंग के आधार पर उठाई कार्रवाई की मांग
🔳 वर्तमान ग्राम प्रधान ने सिरे से खारिज किए आरोप
🔳 पूर्व प्रधान पर ससुर से अभद्रता करने व विकास कार्यों को बाधित करने का लगाया आरोप
{{{{ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट}}}

बेतालघाट ब्लॉक के ब्यासी गांव के पूर्व प्रधान ने वर्तमान ग्राम प्रधान व उसके पति पर गाली गलौज किए जाने व जान से मारने की धमकी दिए जाने का आरोप लगाया है। ग्राम प्रधान ने भी आरोपों को सिरे से खारिज कर ग्रामीण पर आए दिन अभद्रता करने तथा पंचायत के विकास कार्यों में बांधा डालने का आरोप जड़ दिया है। दोनों ही पक्षों ने पुलिस चौकी में कार्रवाई को लेकर शिकायती पत्र सौंपने की बात कही है।
ब्यासी गांव से ग्राम प्रधान व पूर्व प्रधान के बीच विवाद का मामला सामने आया है। पूर्व ग्राम प्रधान मोहन ढौंडियाल ने आरोप लगाया है की जब उन्होंने दूरभाष पर वर्तमान ग्राम प्रधान मंजू देवी से उद्यान विभाग से मिले पेड़ों की जानकारी लेने को फोन किया तो ग्राम प्रधान गुस्से में आ गई। आपा खो बैठी प्रधान ने जान से मारने तक की धमकी दे डाली यहीं नहीं बातचीत के दौरान फोन प्रधान के पति ने ले लिया तथा अकारण ही गाली गलौज करने लगा। कई बार समझाने के बावजूद प्रधान पति गाली गलौज में उतारु हो गया। पूर्व ग्राम प्रधान ने मामले को लेकर रविवार को खैरना चौकी में शिकायती पत्र सौंपने की बात कही है। ग्राम प्रधान मंजू देवी के अनुसार पूर्व ग्राम प्रधान ने पहले उनके ससुर से अभद्रता की। उद्यान विभाग से प्राकृतिक जल स्रोतों के नजदीक लगाने को मिले पेड़ देने को दबाव भी बनाया। ग्राम प्रधान ने पूर्व प्रधान के सभी आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए आरोप लगाया की पूर्व प्रधान आए दिन पंचायत के कार्यों में हस्तक्षेप करता है। ग्राम प्रधान ने पूर्व प्रधान के खिलाफ कार्रवाई की मांग उठाई है। चौकी प्रभारी खैरना धर्मेंद्र कुमार के अनुसार मामला संज्ञान में नहीं आया है। शिकायती पत्र मिलने के बाद जांच कर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।