🔳 श्री कैंची धाम तहसील प्रशासन ने अपनाया सख्त रुख
🔳 खैरना चौराहे पर मुनादी कर दी सख्त चेतावनी
🔳 बाजार क्षेत्र में चस्पा किए गए चेतावनी पत्र
🔳 मोक्ष धाम को जाने वाले रास्ते के बीचोंबीच गंदगी डाल रहे अराजक तत्व
🔳 गंदगी डाल आस्था से भी किया जा रहा खुलेआम खिलवाड़
{{{{ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट}}}}

अल्मोड़ा हल्द्वानी हाइवे पर खैरना क्षेत्र के नजदीक मोक्ष धाम के रास्ते पर गंदगी डाले जाने से अब प्रशासन ने भी सख्त रुख अपना लिया है। प्रशासन की टीम ने बाजार क्षेत्र में मुनादी कर मोक्ष धाम के रास्ते में गंदगी न डालने की अपील की। मनमानी पर कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई। बकायदा चेतावनी पत्र भी चस्पा किया गया। श्री कैंची धाम तहसील के एसडीएम विपिन चंद्र पंत के अनुसार गंदगी डालने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा।
खैरना चौराहे के समीप पवित्र शिप्रा व जीवनदायिनी कोसी नदी के तट पर स्थित मोक्ष धाम के रास्ते पर आए दिन गंदगी डाल आस्था से खुला खिलवाड़ किया जा रहा है। स्थानीय लोगों, क्षेत्रिय जन विकास संघर्ष समिति व टैक्सी यूनियन पदाधिकारियों के लगातार आवाज उठाए जाने के बावजूद अराजक तक रात के समय रास्ते पर गंदगी डाल जा रहे हैं। रास्ते से अंत्येष्टि को मोक्ष धाम पहुंचने वालों को काफि दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। आसपास के गांवों के बाशिंदे धार्मिक अनुष्ठान को भी संगम तट पर पहुंचते हैं पर गंदगी डाले जाने से लोगों को बजबजाती गंदगी के समीप से ही आवाजाही करनी पड़ रही है। आस्था से खिलवाड़ किए जाने पर अब प्रशासन ने भी सख्त रुख अपना लिया है। शुक्रवार को उपजिलाधिकारी के निर्देश पर प्रशासन की टीम ने चौराहे पर मुनादी कर रास्ते में कूड़ा डालने पर कार्रवाई की चेतावनी दी। बकायदा बाजार में चेतावनी पत्र भी चस्पा किया गया। टीम ने रास्ते पर डाली गई गंदगी का भी निरीक्षण किया। क्षेत्रवासियों ने गंदगी डालने वालों पर कानूनी कार्रवाई की मांग उठाई। उपजिलाधिकारी विपिन चंद्र पंत के अनुसार गंदगी डालने वालों को चिह्नित कर मुकदमा दर्ज करवाया जाएगा।