awaidh-sharab

= मामले में आबकारी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज
= गांव गांव जडे़ जमा रहा अवैध शराब का कारोबार
= गांव की युवा पीढी़ भी आ रही नशे की गिरफ्त में

(((विरेन्द्र बिष्ट/सुनील मेहरा/फिरोज अहमद की रिपोर्ट)))

बेतालघाट क्षेत्र में गांव गांव नशे का कारोबार पांव पसार रहा है। गांवो की युवा पीढ़ी भी नशे के चंगुल में फंसते जा रही है। बीती रात थाना पुलिस ने 22 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की है। जिससे साफ जाहिर होता है कि नशे की जड़ें गहराती जा रही है।
बेतालघाट क्षेत्र में देसी शराब की सरकारी दुकान है पर अब अंग्रेजी शराब की तस्करी जोर पकड़ रही है बेतालघाट पुलिस ने बीती रात गश्त के दौरान नथुआखान निवासी भोपाल सिंह से 22 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की है। जिसकी लागत करीब डेढ़ लाख रुपये से अधिक आंकी गई है। थानाध्यक्ष प्रेम विश्वकर्मा के अनुसार मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब पकड़े जाने से कहीं ना कहीं शराब माफियाओं की जड़ें गहरी जाने की भी आशंका है।क्षेत्रवासियों ने अवैध शराब करोबार पर सख्ती से अंकुश लगाए जाने की पुरजोर मांग उठाई है।