🔳 भाषण व कविता पाठ प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने वाले नौनिहाल हुए सम्मानित
🔳 लघु चित्र प्रदर्शनी के माध्यम से दी गई विभाजन विभिषिका की जानकारी
🔳 हर घर तिरंगा अभियान के तहत वितरित किए गए तिरंगे
🔳 केंद्रीय संचार ब्यूरो के तत्वावधान में हुए कार्यक्रम
{{{{ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट}}}
अल्मोड़ा हल्द्वानी हाइवे पर ज्याडी़ गांव स्थित लीला मेमोरियल पब्लिक स्कूल में विभाजन विभिषिका स्मृति दिवस पर जागरुकता कार्यक्रम हुआ। केंद्रीय संचार ब्यूरो के तत्वावधान में हुए कार्यक्रम में लघु चित्र प्रदर्शनी लगाई गई। विभिन्न प्रतियोगिताओं में शानदार प्रदर्शन करने वाले नौनिहालों को सम्मानित भी किया गया।
बुधवार को विद्यालय परिसर में हुए कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि श्री कैंची धाम तहसील के उपजिलाधिकारी विपिन चंद्र पंत ने किया। एसडीएम ने कहा की तिरंगे की शान में कोई कमी न हो यहीं हर घर तिरंगे का पैगाम है। कार्यक्रम संयोजक क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी नीरज कुमार भट्ट ने कहा की नौनिहाल ही देश का भविष्य है। कार्यक्रम के दौरान हर घर तिरंगा अभियान के तहत तिरंगे वितरित किए गए। देशभक्ति कविता पाठ प्रतियोगिता में विद्यालय की आंकाक्षा नेगी पहले, श्रेयाशी दूसरे तथा तनिश नैनवाल तीसरे स्थान पर रहे। पांच विद्यार्थियों को सांत्वना पुरस्कार वितरित किए गए। भाषण प्रतियोगिता में भी नौनिहालों ने शानदार प्रस्तुति दी। केंद्रीय संचार ब्यूरो नैनीताल की शर्मिष्ठा बिष्ट, आंनद बिष्ट, शोभा चारक, दीपा जोशी आदि कलाकारों ने भी विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम का संचालन श्रद्धा गुरुरानी तिवारी ने किया। इस दौरान प्रधानाचार्य ललित मोहन भट्ट, ग्राम प्रधान शंकर टम्टा, भास्कर जोशी, भूपेंद्र जड़ौत, दीवान सिंह, भावना, हर्षिता, चेतना, प्रियंका, ललित आदि मौजूद रहे।