🔳 घरेलू विधी से ओआरएस तैयार करने की दी गई जानकारी
🔳 व्यापक प्राथमिक स्वास्थ्य देखभाल विषय पर आशा कार्यकर्ताओं का विशेष प्रशिक्षण
🔳 प्रशिक्षण से मिली जानकारी से गांव के लोगों को लाभ दिलाने का आह्वान
{{{{ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट}}}

आशा कार्यकर्ताओं के विशेष प्रशिक्षण शिविर में विभिन्न बिमारियों में प्राथमिक उपचार की विस्तार से जानकारी दी गई। संक्रामक रोगों से बचाव के तौर तरीके बताए गए। घरों में ओआरएस तैयार किए जाने की विधि भी समझाई गई।
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनआरएचएम) के तहत व्यापक प्राथमिक स्वास्थ्य देखभाल विषय पर आशा कार्यकर्ताओं के चौदह दिवसीय विशेष प्रशिक्षण शिविर में शनिवार को मास्टर ट्रेनर विनोद जोशी व तनुजा नेगी ने कई महत्वपूर्ण जानकारियां दी। संचारी व गैर संचारी रोगों के बारे में बताया गया। संक्रामक रोगों के कारण व उनसे बचाव के तौर तरीके बताए गए। आशा कार्यकर्ताओं को नेत्र संक्रमण, मस्तिष्क, शारीरिक व तमाम बिमारियों की जानकारी दी गई। घरेलू विधि से ओआरएस बनाने के तौर तरीके बताए गए । गांव के लोगों को जागरुक करने की अपील भी की गई । प्रशिक्षण से मिली जानकारियां अधिक से अधिक लोगों को साझा करने का आह्वान किया। मास्टर ट्रेनर विनोद जोशी ने कहा की गांवो में आशा कार्यकर्ता ही लोगों के लिए उम्मीद की किरण होती है। उन्होंने आशाओं से अपनी ज़िम्मेदारियों का बेहतर ढंग से निर्वहन करने को कहा। प्रत्येक दिन किए जाने वाले कार्यों का डाटा ऑनलाइन किए जाने के बारे में भी बताया। इस दौरान नीमा भट्ट, दीपा बिष्ट, बसंती, खष्टी देवी, पुष्पा जोशी, इंदु, चंद्रा, मंजू, रोशनी, आरती माया, पिंकी हेमा, गंगा भंडारी आदि आशा कार्यकर्ता मौजूद रहीं।